टीएमयू में एपीएल के फाइनल में भिड़ेंगीं सुपरकिंग्स और एजी क्लासिक्स की टीमें

Uttar Pradesh खेल-खिलाड़ी शिक्षा-जॉब

ख़ास बातें
फैकल्टी सुपरकिंग्स ने 07 विकेट से राइज़िंग स्टार्स को हराया
एजी क्लासिक इलेवन ने एजी वॉरियर्स को 76 रनों से पछाड़ा
सुपरकिंग्स के विनीत कुमार को मैन ऑफ दा मैच का खिताब
एजी क्लासिक के लिए दीपांशु चौधरी बने मैन ऑफ द मैच
अभिषेक को 02 कैच पकड़ने के लिए बेस्ट कैच का अवार्ड
रजिस्ट्रार और निदेशक छात्र कल्याण ने किया पुरस्कृत

मुरादाबाद। तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी के क्रिकेट मैदान पर एग्रीकल्चर प्रीमियर लीग-2022 एपीएल के सेमीफ़ाइनल मुक़ाबलों में फ़ैकल्टी सुपरकिंग्स की टीम सेकंड ईयर एजी राइज़िंग स्टार्स को तीन विकेट से जबकि एजी क्लासिक इलेवन की टीम एजी वॉरियर्स को 76 रनों से रौंदकर लीग के फ़ाइनल में पहुंच गई हैं। फाइनल का यह मुकाबला फ़ैकल्टी सुपरकिंग्स और फ़ाइनल ईयर एजी क्लासिक्स के बीच टीएमयू के क्रिकेट मैदान पर 25 मार्च को खेला जाएगा। सुपरकिंग्स ने पहली बार फाइनल में प्रवेश किया है। राइज़िंग स्टार्स ने टॉस जीता और कप्तान सरलजीत ने पहले बल्लेबाज़ी का फ़ैसला लिया। पहले बल्लेबाज़ी करते हुए राइज़िंग स्टार्स महज़ 12 ओवर में 85 रन पर ढेर हो गयी। जवाब में उतरी सुपरकिंग्स की टीम ने 07 गेंद शेष रहते मैच 03 विकेट से सेमीफाइनल का मुकाबला जीत लिया। कप्तान सरलजीत ने 20 रनों की पारी खेली। अंत में रजिस्ट्रार डॉ. आदित्य शर्मा और निदेशक छात्र कल्याण प्रो. एमपी सिंह ने विजेता टीम के संग-संग उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया।

फ़ैकल्टी सुपरकिंग्स की तरफ़ से आलराउंडर विनीत कुमार ने सर्वाधिक 04 विकेट जबकि सिद्धार्थ देओल ने 02, हरवीर सिंह और रितिक शर्मा ने 01-01 विकेट झटके। बल्लेबाज़ी करते हुए विनीत कुमार ने 20, कप्तान शुभम शर्मा ने 12 और अर्पित हुड़िया ने 11 रन बनाकर जीत में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया। सुपरकिंग्स के 7 विकेट में से 4 विकेट एजी राइज़िंग स्टार्स के कप्तान सरलजीत ने झटके। विनीत कुमार को हरफ़नमौला प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ़ द मैच का खिताब दिया गया। दूसरा सेमीफाइनल मैच तृतीय ईयर एजी वॉरियर्स और चतुर्थ ईयर एजी क्लासिक इलेवन के बीच खेला गया, जिसमें एजी क्लासिक की टीम ने 76 रनों से मैच जीत लिया।

एजी वॉरियर्स ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। एजी क्लासिक ने पहले बैटिंग करते हुए एजी वॉरियर्स को 147 रन का टारगेट दिया। एजी क्लासिक की ओर से दीपांशु चौधरी ने 6 चौके और 3 छक्कों की मदद से 52 रन ठोके जबकि दूसरे छोर से रमन कुमार ने 36 रन का महत्वपूर्ण योगदान दिया। एजी वॉरियर्स लक्ष्य का पीछा करते हुए मात्र 72 रन ही बना सकी और 76 रन से मैच को गवां दिया। एजी वॉरियर्स की तरफ से बैटिंग करते हुए कप्तान पार्थ शर्मा ने 5 चौके की मदद से 32 रन बनाए लेकिन अपने टीम को जीत नही दिला पाए। 01 विकेट और 52 रन की शानदार पारी खेलने के लिए 4 ईयर एजी क्लासिक इलेवन के दीपांशु चौधरी को मैन ऑफ द मैच चुना गया। एजी वॉरियर्स के अभिषेक सावन को 02 कैच पकड़ने के लिए बेस्ट कैच का अवार्ड मिला। इन मुकाबलों के दौरान एग्रीकल्चर कॉलेज के टीचर्स के अलावा एआर श्री दीपक मलिक भी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *