मुरादाबाद और कांठ में भाजपा पीछे, बिलारी में जीत की ओर, ठाकुरद्वारा में कांटे का संघर्ष, मुरादाबाद देहात और कुंदरकी में सपा बढ़त में

Uttar Pradesh युवा-राजनीति

उमेश लव मुरादाबाद जनपद की सभी 6 सीटों पर अभी तक कि जो समीकरण सामने आ रहे हैं उनमें भारतीय जनता पार्टी वर्क लेते हुए दिखाई दे रही है भारतीय जनता पार्टी के बिलारी के प्रत्याशी परमेश्वर लाल सैनी को अब तक 47108 वोट मिल चुके हैं जबकि उनके मुकाबले पर सपा के मौजूदा विधायक मोहम्मद फहीम दूसरे नंबर पर हैं और उन्हें 42177 वोट मिले हैं यहां समाजवादी पार्टी तीसरे स्थान पर है। दूसरी और मुरादाबाद देहात में समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी नासिर कुरेशी विधायक बनते नजर आ रहे हैं उन्हें अब तक 54448 वोट मिले हैं यहां भाजपा के प्रत्याशी केके मिश्रा को 22229 वोट अब तक प्राप्त हुए हैं यहां सपा से टिकट काटे जाने के बाद मौजूदा विधायक हाजी इकराम कुरैशी को जनता ने नकार दिया है वह अभी तक की गणना में सिर्फ 1050 वोट हासिल कर पाए हैं यहां बसपा के अधीन चौधरी 8159 बोर्ड तीसरे स्थान पर है।
मुरादाबाद नगर विधानसभा क्षेत्र में भाजपा के मौजूदा विधायक रितेश गुप्ता 52831 वोट लेकर दूसरे स्थान पर चल रहे हैं जबकि पहले स्थान पर समाजवादी पार्टी का प्रत्याशी हाजी यूसुफ अंसारी है और उन्हें अब तक 79156 वोट मिले हैं यहां कांग्रेस के प्रत्याशी रिजवान कुरैशी को 2685 मत अब तक मिल पाए हैं।
कुंदरकी में समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी जियाउर रहमान पर 84864 वोट लेकर पहले स्थान पर है और उनके मुकाबले पर भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी कमल प्रजापति 59 519 वोट लेकर दूसरे स्थान पर बने हुए हैं यहां बसपा द्वारा टिकट काटे जाने के बाद विद्रोह करके बहुजन समाज पार्टी से लड़ने वाले मौजूदा विधायक हाजी रिजवान अब तक मात्र 17916 बोट हासिल कर पाए हैं।

ठाकुरद्वारा में सियासत की दुनिया में पहली बार भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी अजय प्रताप सिंह को 64300 वोट मिले हैं और वह दूसरे स्थान पर बने हैं यहां पहले मुकाबले पर समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी और मौजूदा विधायक नवाब जान कहां है जो 66454 बोर्ड अब तक हासिल कर पाए हैं।

कांठ विधानसभा क्षेत्र में भारतीय जनता पार्टी के मौजूदा विधायक और प्रत्याशी राजेश कुमार उर्फ चुन्नू 4490 5 मत अब तक हासिल कर पाए हैं यार समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी कमाल अख्तर 50829 वोट लेकर पहले स्थान पर हैं जबकि बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी मां कालिका 13709 पा चुके हैं

मुरादाबाद की 6 विधानसभा सीटों का अपडेट

1-मुरादाबाद नगर

BJP रितेश गुप्ता 52831
SP हाजी यूसुफ अंसारी 79136
BSP इरशाद सैफी 917
CONG रिजवान कुरैशी 2685

2-मुरादाबाद ग्रामीण

BJP केके मिश्रा 34006
SP हाजी नासिर कुरैशी 67818
BSP अकील चौधरी 11526
CONG हाजी इकराम कुरैशी 1184

3-बिलारी
BJP परमेश्वर लाल सैनी 47,108
SP मोहम्मद फहीम 42,177
BSP अनिल चौधरी 26,631
CNOG कल्पना सिंह 963

4-कुंदरकी

BJP कमल प्रजापति 59519
SP जियाउर्रहमान बर्क 84864
BSP हाजी रिजवान 17916
CONG दरख्शा 513

5-ठाकुरद्वारा

BJP अजय प्रताप सिंह 78571
SP नवाब जान खां 82993
BSP मुजाहिद अली 14600
CONG सलमा आगा 864

6-कांठ
BJP राजेश कुमार उर्फ चुन्नू 50104
SP कमाल अख्तर 60151
BSP आफाक अली खां 17893
CONG इसरार सैफी 445

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *