अर्जुण्डा में महिला प्रशिक्षणार्थियों को कॉस्ट्यूम ज्वेलरी उद्यमी के लिए दिया गया प्रशिक्षण

India

महासमुंद :  बड़ौदा आरसेटी महासमुन्द के द्वारा सरायपाली विकासखण्ड के ग्राम अर्जुण्डा में 25 फरवरी से 9 मार्च तक 13 दिनों तक महिला प्रशिक्षणार्थियों को कॉस्ट्यूम ज्वेलरी उद्यमी के लिए प्रशिक्षित किया गया। बड़ौदा आरसेटी के निदेशक ने बताया कि इसका समापन 9 मार्च को किया गया तथा अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस सप्ताह के उपलक्ष्य में महिलाओं को सम्मानित किया गया एवं दिव्यांग प्रशिक्षणार्थी कु. सुनिता जगदल्ला को प्रमाण पत्र एवं पुरूस्कार प्रदान किया गया। इस अवसर पर डी.डी.एम. नाबार्ड  प्रिर्यव्रत साहू, बड़ौदा आरसेटी महासमुन्द के निदेशक  संजीव प्रकाश, बड़ौदा आरसेटी के संकाय सहायक कमलेश पटेल एवं कॉस्ट्यूम ज्वेलरी उद्यमी अश्वनी सोनी असेसेर एवं प्रशिक्षणार्थी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *