Uttar-pradesh: छठे चरण में 57 विधानसभा सीटों के लिए मतदान शुरू, सुबह नौ बजे तक 8.69% मतदान

Uttar Pradesh युवा-राजनीति

लखनऊ। यूपी चुनाव के छठे चरण में बृहस्पतिवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की कर्मभूमि गोरखपुर के साथ ही अंबेडकर नगर, बलरामपुर, सिद्धार्थनगर, बस्ती, संत कबीरनगर, महराजगंज, कुशीनगर, देवरिया और बलिया जिले में वोट डाले जा रहे हैं। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के छठे चरण में आज 10 जिलों की 57 विधानसभा सीटों के लिए मतदान सुबह 7 बजे से शुरू हो गया। सुबह नौ बजे तक कुल औसतन मतदान 8.69% रहा।

मतदान को शांतिपूर्ण और निष्पक्ष तरीके से संपन्न कराने के लिए प्रशासन ने सभी तैयारियां कर ली हैं। गोरखपुर जिले की नौ, अंबेडकर नगर जिले की पांच, बलरामपुर जिले की चार, सिद्धार्थनगर जिले की पांच विधानसभा सीटों के लिए मतदान अपने मताधिकार का उपयोग करेंगे. बस्ती जिले की पांच, संत कबीरनगर की तीन, महराजगंज की पांच, कुशीनगर, देवरिया और बलिया जिले के सात-सात विधानसभा क्षेत्रों के मतदाता अपना निर्णय शाम छह बजे तक ईवीएम में कैद करेंगे।

सीएम योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर में डाला वोट

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव के छठे चरण में सुबह से ही वोट डालने की प्रक्रिया शुरू हो गई। प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर में अपना वोट डाला इससे पहले कल मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा था कि मेरी आप सभी से अपील है कि डबल इंजन की भाजपा सरकार ने पिछले 5 वर्षों में सुरक्षा, विकास और सुशासन के माध्यम से गरीब कल्याण योजनाओं का प्रभावी क्रियान्वयन किया है। राष्ट्रवाद और सुशासन को और प्रखर बनाने हेतु अधिक से अधिक संख्या में मतदान कर अपना महत्वपूर्ण योगदान दें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *