शिक्षिकाओं का अपनी संतान के समान छात्राओं के प्रति समर्पण सराहनीयः एसपी सिटी

India Uttar Pradesh खाना-खजाना खेल-खिलाड़ी टेक-नेट तीज-त्यौहार तेरी-मेरी कहानी नारी सशक्तिकरण बॉलीवुड युवा-राजनीति लाइफस्टाइल शिक्षा-जॉब

लव इंडिया, मुरादाबाद। गोकुलदास हिन्दू गर्ल्स कालेज, मुरादाबाद में महाविद्यालय की प्राचार्या प्रो. चारू मेहरोत्रा के निर्देशन एवं ’छात्रा कल्याण परिषद’ के तत्वावधान में परिषद की पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण समारोह एवं संस्कृति संवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया। गीत, संगीत, कला, नृत्य से परिपूर्ण कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि एस.पी.सिटी अखिलेश भदौरिया एवं महाविद्यालय की प्राचार्या प्रो. (डा.) चारू मेहरोत्रा द्वारा माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित करके किया गया।

तदुपरान्त छात्राओं द्वारा संगीत विभाग के निर्देशन में प्रियांशी सैनी व सानिका द्वारा गणेश वंदना एवं श्रुतिका बाजपेयी द्वारा सरस्वती वंदना की भावमय सुमधुर प्रस्तुति की गई। इस अवसर पर मुख्य अतिथि एसपी सिटी अखिलेश भदौरिया के साथ ही विशिष्ट अतिथि के रूप में समाजसेविका श्रीमती प्रिया अग्रवाल भी उपस्थित रहीं।

प्राचार्या ने सम्मानित अतिथियों का बुके देकर सत्कार-सम्मान किया।तदुपरांत छात्राओं द्वारा सम्मानित अतिथियों का बैज लगाकर स्वागत किया गया। मुख्य अतिथि एस.पी. सिटी द्वारा छात्रा कल्याण परिषद की अध्यक्ष- अक्षिता अगवानिया, उपाध्यक्ष बुशरा महबूब, सचिव सबा नाज, उपसचिव सेजल शर्मा सहित साहित्यिक ,सांस्कृतिक, पुस्तकालय ,क्रीड़ा, व्यवस्था से संबंधित सचिव एवं उपसचिव पद पर चुनी गई कुल 17 छात्राओं को पद की शपथ दिलवायी गयी।

मुख्य अतिथि ने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि महाविद्यालय में शिक्षा के साथ साथ छात्राओं को अच्छे संस्कार भी दिए जा रहे हैं, महाविद्यालय में सकारात्मक माहौल है, छात्राओं के प्रति शिक्षकों का अपनी संतान के समान समर्पण भाव निश्चित रूप से सराहनीय है।

अतिथि ने कहा- महाविद्यालय में विभिन्न दायित्वों को सँभालते हुए हुए छात्र-छात्राओं में नेतृत्व की क्षमता का विकास होता है और भविष्य में अनेक पदों पर कार्य करते हुए वे सफलता पूर्वक अपने कार्यों का संचालन करने में सक्षम होते हैं।

महाविद्यालय की प्राचार्या प्रो. चारू मेहरोत्रा ने अपने उद्बोधन में छात्राओं को शिक्षा के साथ-साथ पाठ्येतर एवं सांस्कृतिक गतिविधियों में सक्रिय रहने के लिये साधुवाद दिया।

उन्होंने छात्राओं से महाविद्यालय में नियमित एवं अनुशासनबद्ध रहने की अपील करते हुए महाविद्यालय को प्रत्येक स्तर पर सफलता की ऊँचाइयों पर ले जाने का संदेश दिया।

उन्होंने कहा- शिक्षा संस्थान एक नींव की तरह होता है, जो छात्राओं के व्यक्तित्व के विकास के लिए निरंतर प्रयासरत रहते हुए उन्हें भविष्य में एक जिम्मेदार नागरिक बनने के योग्य बनाता है। प्राचार्या ने छात्राओं से विभिन्न क्षेत्रों में अपने कर्तव्य का निर्वहन करते हुए कुशल प्रतिनिधित्व करने का आह्वान किया।कार्यक्रम के प्रथम चरण में पात्र अभिनय प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

निर्णायक के दायित्व का निर्वहन प्रो. किरन त्रिपाठी, प्रो. सीमा अग्रवाल एवं डॉ. सीमा रानी ने किया। प्रथम पुरस्कार नीतू प्रजापति ( द्रौपदी) ने, द्वितीय पुरस्कार सोनम ( भगत सिंह) ने तथा दीपांशी व्यास ( लक्ष्मी अग्रवाल) ने प्राप्त किया।द्वितीय चरण में फेस पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। निर्णायक मंडल में डॉ. इंदू सिंह राजपूत, श्रीमती प्रीति सिंह व डॉ. मोनिका सिंह शामिल रहीं।

प्रथम पुरस्कार राहेमीन, अदीबा ( सोशल मीडिया) ने, द्वितीय पुरस्कार सबा नाज, गुलनाज ( अंतर्राष्ट्रीय ऊँट वर्ष ) ने तथा तृतीय पुरस्कार सौम्या, गर्जवती ( महिला सशक्तिकरण )ने प्राप्त किया।तृतीय चरण में समूह नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। निर्णायक मण्डल में प्रो.अनुराधा सिंह, प्रो.करुणा आनंद एवं डॉ.शेफाली अग्रवाल रहीं।

प्रथम पुरस्कार रिया एंड ग्रुप ने, द्वितीय पुरस्कार अक्षिता एंड ग्रुप ने तथा तृतीय पुरस्कार सेजल एंड ग्रुप ने प्राप्त किया। अंतिम चौथे चरण में एकल नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। निर्णायक मंडल का गुरुतर दायित्व प्रो. मीनाक्षी शर्मा, प्रो. सीमा गुप्ता, प्रो. अपर्णा जोशी एवं डॉ. रेनू शर्मा ने सँभाला।

मनमोहिनी पिंगा मैशअप, राधा रानी लागे, राम आए हैं, झूमे रे गोरी, पिया तोसे मैशअप, अप्सरा आली, विजयी भवा, मेरे ढोलना, घुँघरू टूट गए, आजा नच ले आदि यूपी, बिहारी, पंजाबी, कुमाउँनी, राजस्थानी, मराठी गीतों पर छात्राओं द्वारा मनोहारी नृत्य प्रस्तुत किए गए। प्रथम पुरस्कार श्रुतिका बाजपेयी ने, द्वितीय पुरस्कार वर्तिका ने तथा तृतीय पुरस्कार सुमा फात्मा ने तथा सुनयना और नेहा ने प्रेरक पुरस्कार प्राप्त किया।

कार्यक्रम का संयोजन छात्रा कल्याण परिषद की संयोजिका प्रो. कविता भटनागर एवं सह- संयोजिका प्रो. अंशु सरीन द्वारा किया गया। संचालन प्रो. वंदना पांडेय, प्रो.अंचल गुप्ता द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। छात्राओं में मोनो एक्टिंग व फेस पेंटिंग कार्यक्रम का संचालन सेजल शर्मा और वर्तिका द्वारा, एकल व समूह नृत्य का संचालन सना और दीपांशी व्यास द्वारा किया गया।

अन्त में सभी प्रतियोगिताओं की विजेता छात्राओं को प्राचार्या, मुख्य अतिथि एस.पी.सिटी एवं समाज सेविका श्रीमती प्रिया अग्रवाल द्वारा प्रशस्ति पत्र एवं पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। श्रीमती प्रिया अग्रवाल ने बेटियों द्वारा की गयी खूबसूरत प्रस्तुतियों की सराहना करते हुए उन्हें जीवन में अपना लक्ष्य निर्धारित कर आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया।महाविद्यालय की उप-प्राचार्या प्रो. डा. अंजना दास ने छात्राओं को उनके उज्ज्वल भविष्य के लिये शुभकामनाएँ दीं।

कार्यक्रम में समिति की सदस्याओं प्रो. पुनीता शर्मा, प्रो. किरन साहू, प्रो. सुदेश, प्रो. एकता भाटिया, प्रो. प्रवीण सैनी , डा सीमा मलिक, डा. प्रेमलता कश्यप तथा डॉ. सुनीति लता का सक्रिय सहयोग रहा। आभार अभिव्यक्ति परिषद की संयोजिका एवं महाविद्यालय की चीफ प्रॉक्टर प्रो. कविता भटनागर द्वारा की गयी।

इस अवसर पर महाविद्यालय की सहयोगी संस्था प्रताप सिंह गर्ल्स इंटर कॉलेज की प्रधानाचार्या श्रीमती सीमा शर्मा की गरिमामयी उपस्थिति रही। प्रो. सुदेश, डॉ. अपर्णा तिवारी, डॉ. प्रीति पाण्डेय, डा रूपाली गुप्ता,डॉ. रितु निर्वाल, डॉ. प्रज्ञा मित्तल, श्रीमती विनीता सक्सैना, एवं समस्त महाविद्यालय परिवार ने उपस्थित रहकर प्रतिभागी छात्राओं का उत्साहवर्धन किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *