छठे चरण के चुनाव में छक्का मारिएगा, 330 तक पहुंच जाएगी भाजपा : सीएम योगी

Uttar Pradesh युवा-राजनीति

मऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि वर्ष 2017 में मऊ की जनता ने भाजपा को 3 सीटों पर विजयी बनाया था। इस बार मैं मऊ की चारों सीटों पर भाजपा के प्रत्याशी को विजयी बनाने की अपील करने आया हूं। उन्होंने कहा कि पांच साल के अंदर मऊ, आजमगढ़ में कभी दंगा हुआ है। यह वही मऊ है जहां पर कुछ वर्ष पहले रामलीला के दौरान कितना बड़ा दंगा हुआ था। उस दंगे में मरने वाले लोग यादव, खटीक, वर्मा व निर्दोष हिंदू थे। एक माफिया खुली जीप के ऊपर असलहा लहराते हुआ कैसे पूरे शहर के अंदर जाकर भय और दहशत का माहौल पैदा कर रहा था। सपा की सरकार कीड़े की तरह रेंगते हुए माफिया के सामने मौन थी। मैंने गोरखपुर से प्रस्थान किया था। अकेले विरोध किया था। सपा माफिया और गुंडों के सामने घुटना टेक चुकी है। समाजवादी पार्टी को हमारे सरकार की बुलडोजर से परेशानी है, और मैं धन्यवाद दूंगा आपको कि मेरे आने से पहले आपने यहां पर बुलडोजर खड़ा कर के रखा है। हमारी सरकार का बुलडोजर बोलता नहीं है बड़े-बड़े माफियाओं की बोलती बंद करता है।

बुधवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जीवन राम छात्रावास मैदान में मौजूद जनता से मऊ में भाजपा के प्रत्याशी अशोक सिंह के लिए समर्थन में वोट मांगा। योगी ने कहा कि 5 साल भारतीय जनता पार्टी की सरकार के कार्यकाल को आपने देखा है। इन 5 वर्षों में भाजपा सरकार की जो कार्यपद्धती थी आपके सामने है। सरकार ने बिना रुके, बिना डिगे, बिना झुके प्रदेश के गांव, गरीब, किसान, नौजवान व महिलाओं को ध्यान में रखकर ईमानदारी और प्रतिबद्धता के साथ काम किया। आज उसका परिणाम भी देखने को मिल रहा है। उन्होंने कहा कि पांच चरण के संपन्न हुए चुनाव का रूझान मैं आपको बता सकता हूं। भाजपा पूर्ण बहुमत से आगे बढ़ चुकी है और छठे चरण के चुनाव में जोरदार छक्का मारिएगा। सातवें चरण में मऊ आजमगढ़ व अन्य जनपद को चुनाव में भाग लेना है। अगर सातवें चरण में जोरदार छक्का मारेंगे तो भारतीय जनता पार्टी की संख्या 330 तक पहुंच जाएगी।

मुख्यमंत्री योगी ने स्व. मन्ना सिंह की धर्मपत्नी मंजू सिंह की ओर इशारा करते हुए और नाम लेते हुए कहा कि यह जो विधवा नारी आपके सामने खड़ी है। हमें संकल्प लेना होगा कि आने वाले समय में किसी बहन को, किसी बेटी को किसी के सामने झुकने नहीं देंगे। उन्होंने कहा कि सरकार का भय है कि आज माफिया चुनाव लड़ने की हिम्मत नहीं कर पा रहे हैं। बैक डोर से अपने परिवार की इंट्री करा रहे हैं। आज मैं कह सकता हूं कि कोई भी व्यक्ति मेरे प्रदेश में कोई माफिया गुंडा टैक्स नहीं वसूल सकता। अगर कोई गुंडा और माफिया गुंडा टैक्स मांगता है तो उसे गुंडा टैक्स तो नहीं मिलता लेकिन पुलिस की गोली जरूर मिल जाती है। यही औरों में भाजपा व अन्य में फर्क है।
वहीं भारतीय जनता पार्टी के सदर विधानसभा के प्रत्याशी अशोक कुमार सिंह ने कहा कि पिछले 13 साल से अपने भाई के हत्यारों की पीड़ा से तड़प रहा हूं। मेरे घर में होली नहीं मनाई जाती है। मैं मऊ की जनता जनार्दन से अपील करता हूं कि वह अपने आशीर्वाद से मऊ को माफिया मुख्तार अंसारी से मुक्त करा दें ताकि 10 मार्च के बाद हम और आप सभी मिलकर होली मना सकें।
मोहम्मदाबाद गोहना से प्रत्याशी पूनम सरोज ने कहा कि मोदी और योगी जी ने जिस आस्था और विश्वास के साथ उन्हें मोहम्मदाबाद की जनता के दरबार में भेजा है वह विश्वास दिलाती हैं कि उसी जनता के प्रेम और विश्वास की बदौलत जीतकर सदन पहुंचेंगी और योगी जी के हाथों को मजबूत करेंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *