पीठाधीश्वर आचार्य प्रमोद कृष्णम बदलेंगे सियासी धारा, भाजपा संग कर सकते हैं नई सियासी पारी की शुरूआत

India International Uttar Pradesh Uttarakhand टेक-नेट तेरी-मेरी कहानी युवा-राजनीति

श्री कल्कि धाम के शिलान्यास से आचार्य प्रमोद कृष्णम की सियासी धारा बदल सकती है। आचार्य की लंबे समय से भाजपा में शामिल होने की अटकलें लग रहीं हैं। पीठाधीश्वर आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कहा कि जैसा कल्कि भगवान का आदेश होगा, वैसा निर्णय लिया जाएगा।

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और श्री कल्कि धाम के पीठाधीश्वर आचार्य प्रमोद कृष्णम का भाजपा के शीर्ष नेतृत्व से मिलना और शिलान्यास समारोह में न्योता देना सियासी हलचल बढ़ा रहा है। अटकलें लगाई जा रही हैं कि श्री कल्कि धाम के शिलान्यास समारोह के मौके पर आचार्य प्रमोद कृष्णम भाजपा के साथ नई सियासी पारी शुरू कर सकते हैं।

Acharya Krishnam will change the political trend, can start a new political innings with BJP

The political trend of Acharya Pramod Krishnam can change with the laying of the foundation stone of Shri Kalki Dham. There has been speculation for a long time about Acharya joining BJP. Peetadhishwar Acharya Pramod Krishnam said that the decision will be taken as per the orders of Lord Kalki.

Senior Congress leader and Shri Kalki Dham’s Peethadhishwar Acharya Pramod Krishnam meeting the top leadership of BJP and inviting them to the foundation stone laying ceremony is increasing the political stir. There is speculation that on the occasion of the foundation stone laying ceremony of Shri Kalki Dham, Acharya Pramod Krishnam may start a new political innings with BJP.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *