विश्व एड्स दिवस पर रैली निकालकर किया जागरूक

India International Uttar Pradesh टेक-नेट तीज-त्यौहार तेरी-मेरी कहानी नारी सशक्तिकरण शिक्षा-जॉब

लव इंडिया, मुरादाबाद। 1 दिसंबर को आरएसडी में ग्रुप समूह में” विश्व एड्स दिवस” जागरूकता रैली के रूप में मनाया गया जिसका मुख्य उद्देश्य लोगों को इस बीमारी के बारे में जागरूक करना था। एड्स जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर आरएसडी के निदेशक डॉ विनोद कुमार एवं डॉ जी. कुमार व, डॉ आर. के. बंशल ने रवाना किया। जिसमें एनसीसी कैडेट्स, एनएसएस व स्काउट गाइड के छात्र व छात्राओं ने सम्मिलित होकर विश्व एड्स दिवस की रैली को सफल बनाया।

रैली का संचालन आरएसडी के प्रशासनिक अधिकारी डॉ मयंक शर्मा व आयोजन लेफ्टिनेंट कुमारी सुखरानी के द्वारा किया गया। तो वही आरएसडी हॉस्पिटल के डॉक्टर गौरव कुमार ने सभी को एचआईवी व एड्स की बीमारी के बारे में बताया, तथा इससे हम किस प्रकार सुरक्षित रह सकते हैं वह भी बताया।

इस अवसर पर प्रधानाचार्य अभिषेक शर्मा, वी के पाल, लवप्रीत कौर, मुकुल , डॉ सुपिरिय व अन्य स्टाफ उपस्थित रहे।एनसीसी कैडेट्स में उन्नति, प्रीति, गौरी, आरती, श्रद्धा, शताक्षी, रेनुका आदि सम्मिलित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *