Prayagraj News: महिला ने ट्रेन में बच्चे को दिया जन्म, दोनों सकुशल
प्रयागराज । कालका एक्सप्रेस (12312) के टुंडला स्टेशन पहुंचने से पहले गाड़ी के बी-तीन कोच में सवार गर्भवती महिला यात्री अर्चना को प्रसव पीड़ा शुरू हो गई। इसकी सूचना मिलने पर रेल प्रशासन ने तत्परता दिखाते हुए डॉक्टरों की एक टीम को सक्रिय कर दिया। इससे ट्रेन के टुंडला स्टेशन पहुंचने से पहले ही तैयारियां पूरी कर ली गईं।
Prayagraj. Before Kalka Express (12312) reached Tundla station, pregnant female passenger Archana, traveling in B-3 coach of the train, started having labor pains. On receiving information about this, the railway administration immediately activated a team of doctors. Due to this, preparations were completed even before the train reached Tundla station.
ट्रेन के स्टेशन पहुंचते ही रेलवे डॉक्टर संजय द्विवेदी अपने सहयोगियों के साथ तुरंत बी-तीन कोच में पहुंचे, जहां पहले ही महिला का प्रसव हो चुका था। महिला ने एक लड़के को जन्म दिया है। डॉ. संजय ने जच्चा-बच्चा दोनों को प्राथमिक उपचार मुहैया कराया। इसके बाद महिला को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र टुंडला के लेबर रूम में भर्ती कराया गया। डॉ. लाखन सिंह व महिला स्टाफ की देखरेख में महिला का उपचार चल रहा है। रेलवे सुरक्षा बल से हेड कांस्टेबल विक्रम सिंह, लेडी कांस्टेबल नेहा और महिला के पति इस दौरान मौजूद रहे।
As soon as the train reached the station, railway doctor Sanjay Dwivedi along with his colleagues immediately reached B-3 coach, where the woman had already given birth. The woman has given birth to a boy. Dr. Sanjay provided first aid to both mother and child. After this the woman was admitted to the labor room of Community Health Center Tundla. The woman is undergoing treatment under the supervision of Dr. Lakhan Singh and the female staff. Head constable Vikram Singh, Lady Constable Neha and the woman’s husband from the Railway Protection Force were present during this period.