कोठीवाल डेंटल कॉलेज के पास बनाया जाए ऑटो रिक्शा स्टैंड

Uttar Pradesh खाना-खजाना टेक-नेट तीज-त्यौहार तेरी-मेरी कहानी युवा-राजनीति

लव इंडिया, मुरादाबाद। मंगलवार को डिलारी क्षेत्र के परमिट धारी ऑटो चालक जिलाधिकारी कार्यालय और पुलिस अधीक्षक यातायात से मिले और उन्हें ज्ञापन दिया इसमें मांग की गई है कि डिलारी के परमिट धारी ऑटो रिक्शाओं के लिए कोठीवाल डेंटल कॉलेज के पास ऑटो रिक्शा स्टैंड बनाया जाए।

ज्ञापन में कहा है कि मुरादाबाद जिले में थाना-डिलारी केन्द्र के ऑटोरिक्शा परमिट धारक हैं और जिसकी दूरी 16 किलोमीटर है किन्तु मुरादाबाद कांठ रोड से कुछ किलोमीटर की दूरी शेष रह जाती है डिलारी से आने वाले यात्रीगण तीन किलोमीटर दूर ही मुख्य मार्ग से दूर रह जाते है और जन सामान्य को भारी समस्या का सामना करना पड़ता है जिसके लिए कोठीवाल डेंटल कालिज मुरादाबाद कांठ रोड पर यदि मुख्य मोड़ पर सवारी उतरने की व्यवस्था हो जाती है तो वह जनहित में अत्यंत उपयोगी होगा इसलिए डिलारी केंद्र के ऑटोरिक्शाओं का मुरादाबाद महानगर में उक्त ऑटोरिक्शाओं का संचालन स्टैंड कोठीवाल डेंटल कालिज मुरादाबाद कांठ रोड मोड़ पर बनाया जाना अत्यन्त आवश्यक है।

इनका नेतृत्व कर रहे सिटी ऑटो रिक्शा वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष किशन लाल सिंह ने कहा कि जनहित में डिलारी केंद्र के ऑटोरिक्शाओं को कोठीवाल डेंटल कालिज मुरादाबाद महानगर कांठ रोड मोड़ पर स्टैंड बनाकर सवारी उतराने व बैठाने की व्यवस्था की जाए क्योंकि परमिट से अधिक के संचालन करते पकड़े जाने पर 12हजार रुपए का चालान होता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *