बिना भेदभाव के सभी को केंद्र सरकार ने योजनाओं का लाभ दिया : संतोष गंगवार

Uttar Pradesh टेक-नेट तीज-त्यौहार तेरी-मेरी कहानी नारी सशक्तिकरण युवा-राजनीति

निर्भय सक्सेना, लव इंडिया, बरेली। केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने सबका साथ सबका विकास और बिना भेदभाव के सभी जन को लाभ दिया है। यह बात पूर्व केंद्रीय मंत्री संतोष गंगवार ने कही।

विभिन्न योजनाओं का सरकार द्वारा लाभ दिया गया

अर्बन कॉपरेटिव सभागार में भारतीय जनता पार्टी बरेली शहर विधानसभा के हुए लाभार्थी सम्मेलन की अध्यक्षता महानगर अध्यक्ष डॉक्टर के एम अरोड़ा ने कीसम्मेलन के मुख्य अतिथि सांसद संतोष गंगवार ने लाभार्थियों को संबोधित करते हुए कहा केंद्र सरकार के 9 वर्ष के कार्यकाल के बारे में विस्तार से जानकारी दी और कहा कि सरकार में सबका साथ सबका विकास और बिना भेदभाव के सभी जन को लाभ दिया है और महिलाओं के लिए उज्जवला योजना , प्रधानमंत्री आवास योजना, राशन वितरण योजना विभिन्न योजनाओं का सरकार द्वारा लाभ दिया गया है।

Metropolitan President Dr. KM Arora presided over the beneficiary conference of the Bharatiya Janata Party Bareilly City Assembly in the Urban Cooperative Auditorium. Addressing the beneficiaries, the chief guest of the conference, MP Santosh Gangwar said in detail about the 9-year tenure of the Central Government. Died and said that in the government, everyone’s support, everyone’s development and all the people have been benefited without discrimination and Ujjwala Yojana, Pradhan Mantri Awas Yojana, Ration Distribution Scheme, various schemes have been given benefits by the government for women.

कोई बिचौलिया नहीं, सीधे लाभार्थी को लाभ मिलता है

वन एवं पर्यावरण मंत्री डॉ अरुण कुमार ने कहा लाभार्थी सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा इस योजना का आप सभी को लाभ मिला है और इस योजना का लाभ आप दूसरे लोगों को दिलवाने का भी प्रयास करें जिससे वह भी लाभार्थी बन सके और यह योजनाएं सीधे लाभार्थी को मिलती है इसमें कोई बिचौलिया नहीं होता है सीधे लाभार्थी को लाभ मिलता है लाभार्थी सम्मेलन का संचालन प्रवेश वर्मा एडवोकेट ने कियालाभार्थी सम्मेलन में मुख्य रूप से महापौर डॉ उमेश गौतम, अनिल कुमार एडवोकेट, कार्यक्रम संयोजक प्रवेश वर्मा, बंटी ठाकुर, प्रतिभा जौहरी, गौरव गुप्ता समस्त मंडल अध्यक्ष और लाभार्थी गण मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *