कलियर शरीफ उर्स में आने वाले जायरीन के लिए लंगर लगाएगी संभल की साबरी कमेटी

Uttar Pradesh खाना-खजाना खेल-खिलाड़ी टेक-नेट तीज-त्यौहार तेरी-मेरी कहानी

लव इंडिया, संभलः कलियर शरीफ मे होने वाले उर्स मेले को लेकर अकीदतमंदों ने तैयारी शुरु कर दी है। इस बार भी केम्प लगाकर मेलार्थियों की सेवा परम्परागत तरीके से की जाएगी। गुलामाने साबरी कमेटी रजि. संभल के पदाधिकारियों की एक बैठक सरायतरीन मे सम्पन्न हुई।

बैठक मे सर्व सम्मति से निर्णय लिया गया की रविउल अव्वल के मुबारक महीने मे कलियर शरीफ की सर ज़मीन मे हज़रत मखदूम अलाउद्दीन अली अहमद साबिर पाक कलियरी के सालाना उर्स मेले मे इस बार भी साबरी कमेटी केम्प लगाकर उर्स मेले मे आने वाले ज़ायरीन के लिए खाने पीने, रहने व कव्वाली जैसे इंतेज़ाम करेगी। केम्प व व्यवस्था के लिए ज़िम्मेदारी सौंपी गई ओर पगड़ी बांधी गई।

इंतेखाब साबरी ने जानकारी देते हुए बताया कि साबरी लंगर से भरा ट्रक 25 को कलियर शरीफ के लिए रवाना किया जायेगा। इस मौक़े पर साबरी कमेटी के नायब सदर हाजी मोहम्मद कासिम के व्यापारी सुरक्षा फोरम सस्थान का जिला अध्यक्ष बनने पर उनका इस्तकबाल किया गया।

इस मौक़े पर मेहंदी पहलवाल, मोहम्मद असलम, ख़ादिम साबरी, हाजी फैय्याज़, शारिक अल्वी, फ़रज़न्द अली वारसी, दबीर अहमद, इंतज़ार हुसैन, अब्दुर्रेहमान, वसीम साबरी, वाहिद खान, हाजी जाबिर, इंतेखाब आलम, ज़रीफ खान, रफीक साबरी, शाकिर साबरी, उवेस, रियाज़ुल अल्वी, गामा कुरैशी, अंज़ार कुरैशी आदि शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *