पांच हजार मीट्रिक टन के वेयर हाउस का डीएम मनीष बंसल ने किया उद्घाटन

Uttar Pradesh टेक-नेट तेरी-मेरी कहानी युवा-राजनीति

लव इंडिया, बहजोई/ संभल: बी एम बी एल जैन ग्रुप ने बहजोई के सादातबाड़ी पाठकपुर मार्ग पर क्षेत्र के किसानों एवं व्यापारियों के माल भंडारण के लिए 05 हजार मीट्रिक टन के वेयरहाउस की स्थापना की। वेयरहाउस का उदघाटन जिलाधिकारी सम्भल मनीष बंसल ने नारियल फोड़ एवं भगवान महावीर के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर विधि विधान पूर्वक किया।

डीएम मनीष बंसल ने बीएमबीएल जैन ग्रुप के वेयरहाउस प्रोजेक्ट को किसानों के लिए हितकारी बताया, कहा कि किसानों को भंडारण की सुविधा मिलने से आय में वृद्धि के आयाम बढ़ेंगे, साथ ही बीएमबीएल जैन ग्रुप के चैयरमैन पवन जैन एवं डायरेक्टर सम्भव जैन, नमन जैन एवं अमन जैन एडवोकेट को जिला मुख्यालय के नजदीक वेयरहाउस संचालन के लिए बधाई एवं शुभकामनाएं दीं। वेयरहाउस के चैयरमेन पवन कुमार जैन ने डीएम मनीष बंसल एवं उपस्थित किसान भाइयों एवं व्यापारियों का आभार व्यक्त किया।

इस अवसर पर आरएसएस के विभाग प्रचारक अतुल कुमार, विभाग कार्यवाह छत्रपाल, जिला प्रचारक क्रांति कुमार, नगर पालिका चैयरमेन राजेश शंकर राजू, भाजपा नेता विकास वार्ष्णेय,पूर्व चेयरमैन रमेश चन्द्र बादशाह, कमल कुमार कमल, नीरज वार्ष्णेय,अमित डीआर, अभिषेक डीआर, अभिनय जैन, पहुप जैन, संजय जैन, दयाशंकर आढ़ती, संजय साहू साहब, महेन्द्रपाल दाढ़ी, प्रेमपाल खाद, सुनील जैन, सुरेंद्र आढ़ती,सोनू चौधरी,दीपक यादव, विपिन राघव,सतीश शर्मा, अनिल शास्त्री, राजेश कुमार डब्बू,नकुल प्रताप, राहुल टाईगर, प्रशांत अग्रवाल, राजीव वार्ष्णेय,नमन जैन, अमन जैन आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *