चांद नजर आया, ईद उल अजहा 29 जून को: मरकज़

India Uttar Pradesh Uttarakhand तीज-त्यौहार युवा-राजनीति

लव इंडिया, सम्भल: आज 19 जून बरोज़ पीर मरकज़ी मदरसा अहले सुन्नत अजमल उल उलूम में मरकज़ी रुयते हिलाल कमेटी(रजि०) की मीटिंग हुई, जिसकी सदारत शहर मुफ़्ती क़ारी अलाउद्दीन अजमली ने की।

मुल्क के कई हिस्सों में चाँद नज़र आया इसलिए ख़बर-ए-इस्तिफ़ादा की बुनियाद पर ऐलान किया जाता है कि कल 20 जून को चाँद की 01(पहली) तारीख़ है, और 29 जून बरोज़ जुमेरात को ईद उल अज़हा है।

मीटिंग में विशेष रूप से क़ारी तनज़ीम अशरफ़ अजमली, मुफ़्ती आसिफ़ मिस्बाही, मुफ़्ती आलम नूरी, मुफ़्ती अहमद रज़ा मिस्बाही, मुफ़्ती महबूब मंज़री, इमामे ईदगाह मौलाना ज़हीरुल इस्लाम, ख़्वाजा कलीम अशरफ़ सम्भली, मौलाना शमशाद मिस्बाही, मौलाना हसीब अख़्तर मिस्बाही, क़ारी वसी अशरफ़, क़ारी ग़ुलाम मुदस्सिर, क़ारी शाहिद, क़ारी सरताज, मौलाना नाज़िम, मौलाना ग़ुलाम रब्बानी, मिलना इमरान मंज़री, हाजी ज़फ़ीर अहमद, सय्यद अब्दुल क़दीर, ताहिर ख़ाँ, हाफ़िज़ अब्दुल मन्नान, क़ारी शुऐब अजमली, मास्टर इस्माईल, तक़ी अशरफ़ मौजूद रहे।

मिनजानिब:- मरकज़ी रुयते हिलाल कमेटी, मरकज़ी मदरसा अहले सुन्नत अजमल उल उलूम, सम्भल, ज़िला सम्भल।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *