40 दिन क्रांति तीर्थ अभियान चलाएगी साहित्य परिषद

India Uttar Pradesh Uttarakhand खाना-खजाना खेल-खिलाड़ी टेक-नेट तीज-त्यौहार तेरी-मेरी कहानी नारी सशक्तिकरण बॉलीवुड युवा-राजनीति लाइफस्टाइल शिक्षा-जॉब

लव इंडिया, बरेली । अखिल भारतीय साहित्य परिषद आगामी 15 जुलाई से 25 अगस्त तक क्रांति तीर्थ अभियान चलाएगी । जनपदीय अध्यक्ष डाॅ एस पी मौर्य ने अध्यक्षता में हुई बैठक को सम्बोधित करते हुए प्रांतीय अध्यक्ष साहित्य भूषण सुरेश बाबू मिश्रा ने बताया कि साहित्य परिषद आगामी 15 जुलाई से 25 अगस्त तक क्रांति तीर्थ अभियान चलाएगी।

इस अभियान के अन्तर्गत रोहेलखण्ड मण्डल के क्रांतिकारियों एवं स्वतंत्रा संग्राम सेनानियों के बलिदानों एवं संघर्षो से नई पीढी को अवगत कराया जाएगा। इसके लिए मण्डल के विभिन्न विद्यालयों मे छात्रों के मध्य इन क्रांतिकारियों के जीवन प्रसंगों पर भाषण, निबंध, पोस्टर, नाटक मंचन तथा देश भक्ति गीत आदि प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा।

जनपदीय अध्यक्ष डाॅ एस पी मौर्य ने कहा कि बरेली जनपद की नवीन कार्यकारिणी का गठन आगामी दो जुलाई को प्रात: 11बजे से सरस्वती विद्यामंदिर ,ब्रजलोक कालीन मे किया जाएगा। बैठक का सफल संचालन जनपदीय मन्त्री राजीव श्रीवास्तव ने किया। जनपदीय उपाध्यक्ष उमेश चन्द्र गुप्ता ने सभी का आभार व्यक्त किया। बैठक मे मोहन चन्द्र पाण्डेय, कमल सक्सेना, शरद कान्त शर्मा, गुरुविन्दर सिंह, सुरेन्द्र वीनू सिन्हा, आर पी सिंह, डी पी सिंह आदि मौजूद रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *