पूर्वमंत्री अकीलुर्रेहमान खां के निवास पर वोट मांगने पहुंचा पूर्व मंत्री इक़बाल महमूद का परिवार

Uttar Pradesh खेल-खिलाड़ी टेक-नेट तीज-त्यौहार तेरी-मेरी कहानी नारी सशक्तिकरण युवा-राजनीति

लव इंडिया, संभल: नगर निकाय चुनाव मे प्रचार में जुटे प्रत्याशी वोट बैंक बनाने मे जुट गये हैँ इसी बीच, दो राजनितिक घरानों का सुहाना मिलन उस वक्त देखने को मिला जब पूर्व मंत्री एवं चेयरमेन प्रत्याशी का परिवार पूर्व चेयरमेन एवं पूर्व मंत्री के घर पहुंचा ओर वोट मांगे।

नगर पालिका परिषद के लिए समाजवादी पार्टी से चेयरमेन पद की प्रत्याशी रुखसाना इक़बाल ने उपनगरी सरायतरीन मे पूर्व चेयरमेन तरन्नुम अक़ील व पूर्व मंत्री अकीलुर्रेहमान खा के निवास पहुंचकर उनसे मुलाक़ात करते हुए वोट मांगे। तरन्नुम अकील व रुखसाना इक़बाल के बीच काफी देर तक चुनाव को लेकर गुफ़्तगू रही।

बताते चले की संभल की सियासत मे पुरुषों की राजनीति मे महिलाओं का भी काफी अहम योगदान रहा है। एक तरफ पूर्व मंत्री एवं पूर्व विधायक अकीलुर्रहमान खा की राजनीति मे उनकी पत्नी पूर्व चेयरमेन तरन्नुम अकील का खास योगदान रहा है तो वहीं दूसरी ओर विधायक एवं पूर्व मंत्री इक़बाल महमूद की पत्नी चेयरमेन प्रत्याशी रुखसाना इक़बाल का भी खासा योगदान रहा है।

इस निकाय चुनाव मे दोनो राजनितिक घराने एक मंच पर आ चुके है,जिससे सियासी मौसम बदलता हुआ नज़र आ रहा है। जबकी दोनो के रास्ते ओर पार्टियां अलग हैँ। क्योंकि अकीलुर्रेहमान राष्ट्रीय लोकदल से जुड़े है तो वहीं विधायक इक़बाल महमूद समाजवादी पार्टी से जुड़े हैँ। लेकिन दोनो पार्टियों का गठबंधन है। इस लिए एक मंच सजाना भी ज़रूरी था। इस लिए एक परिवार ने दूसरे परिवार से मुलाक़ात कर चुनाव प्रचार मे रस घोल दिया। इस मौक़े पर सुहैल इक़बाल, शान इक़बाल, आमिर अक़ील, नाज़िर खा, रफी खा, सईद अख्तर इसराइली आदि शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *