नजीबाबाद-गजरौला के बीच अब रोज चलेगी पैसेंजर ट्रेन

Uttar Pradesh

लव इंडिया,मुरादाबाद। उत्तर रेलवे मुरादाबाद मण्डल के वरिष्ठ मण्डल वाणिज्य प्रबंधक (कोचिंग) सुधीर सिंह के मुताबिक नजीबाबाद-गजरौला-नजीबाबाद के बीच पैसेंजर ट्रेन अब रोज चलेगी।

उन्होंने बताया की गाड़ी संख्या 04385/04386 नज़ीबाबाद-गजरौला-नज़ीबाबाद के मध्य दैनिक अनारक्षित स्‍पेशल रेलगाड़ी का संचालन होगा। रेलयात्रियों की सुविधा के लिए रेल प्रशासन द्वारा नज़ीबाबाद-गजरौला के बीच दैनिक अनारक्षित स्‍पेशल रेलगाड़ी को निम्‍नानुसार चलाने का निर्णय लिया गया है। गाड़ी संख्या 04386 नज़ीबाबाद-गजरौला दैनिक अनारक्षित स्‍पेशल रेलगाड़ी दिनॉंक 20.06.2022 से अग्रिम सू‍चना तक प्रतिदिन चलेगी। यह रेलगाड़ी नज़ीबाबाद से शाम 05.05 बजे प्रस्‍थान कर उसी दिन रात्रि 09.00 बजे गजरौला पहुँचेगी । वापसी दिशा में गाड़ी संख्या 04385 नज़ीबाबाद-गजरौला दैनिक अनारक्षित स्‍पेशल रेलगाड़ी दिनॉंक 21.06.2022 से अग्रिम सू‍चना तक प्रतिदिन चलेगी । यह रेलगाड़ी गजरौला से सुबह 07.50 बजे प्रस्‍थान कर उसी दिन दोपहर 12.05 बजे नज़ीबाबाद पहुँचेगी ।

यह अनारक्षित दैनिक स्‍पेशल रेलगाड़ी मार्ग में फजलपुर, मुज्‍जमपुर नारायण, बसी किरतपुर, सुअहेरी, बिजनौर, खारी झालू, हल्दौर,अमहेरा, सिसौना, चॉंदपुर सियाऊ, बागड़पुर हाल्ट, बकैना हॉल्‍ट, चुचेला कलां हाल्‍ट तथा मंडी धनौरा तथा शेरपुर स्‍टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *