…तो क्या इस बार मुरादाबाद में भाजपा बदल रही महापौर का प्रत्याशी

Uttar Pradesh तेरी-मेरी कहानी नारी सशक्तिकरण युवा-राजनीति

उमेश लव, लव इंडिया, मुरादाबाद। महापौर टिकट के लिए दावेदार लखनऊ से लेकर दिल्ली तक की दौड़ कर रहे हैं। भाजपा के साथ ही संघ के पदाधिकारियों के यहां भी परिक्रमा की जा रही है। एक दावेदार तो अपने पक्ष में माहौल बनाने में सक्रिय किए हुए हैं। इन सबसे अलग बात यह है कि भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष चौधरी भूपेंद्र सिंह जहां मुरादाबाद के हैं। वहीं टिकट तय करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले भाजपा के प्रदेश महामंत्री संगठन धर्मपाल सिंह भी मुरादाबाद मंडल के जिले बिजनौर के नजीबाबाद के हैं।

मुरादाबाद में भाजपा के ही विनोद अग्रवाल महापौर हैं। राजनीतिक गलियारों के सूत्रों की माने तो मुरादाबाद में भाजपा इस बार हर हाल में प्रत्याशी बदल रही है। मुरादाबाद में भाजपा प्रत्याशी के रूप में एक ब्राह्मण नाम सबसे सशक्त माना जा रहा है। अगर भाजपा ने मुरादाबाद में ब्राह्मण चेहरे पर दांव लगाया तो बरेली में टिकट के सभी समीकरण बदल सकते हैं। ऐसे में यहां वैश्य या पंजाबी की लाटरी लग सकती है। पंजाबी खत्री सिंधी एक ही माने जाते हैं।

दूसरी और, भाजपा के महानगर अध्यक्ष धर्मेंद्र नाथ मिश्रा की मानें तो मेयर का टिकट लेने के लिए निवर्तमान मेयर विनोद अग्रवाल, उनकी पुत्रवधू प्रिया अग्रवाल, व्यापारी नेता गिरीश भंडूला, केके मिश्रा, डॉ. विवेक गोयल, राजेश रस्तोगी, अंजू लोचब, अनुपेंद्र सिंह, मदालसा शर्मा, महेंद्र सिंह बब्बू, किशन लाल सैनी के आवेदन आए हैं। विहिप नेता सतीश अरोरा ने भी आवेदन देने के लिए संपर्क किया है। यह वही सतीश अरोड़ा है, जो इन दिनों पूरे महानगर में छाए हुए हैं और सीता-राम, सीता-राम करते हुए आने जाने वालों को हर जगह होर्डिंग पर दिखाई दे रहे हैं।

On the other hand, according to BJP’s metropolitan president Dharmendra Nath Mishra, the outgoing mayor Vinod Agarwal, his daughter-in-law Priya Agarwal, business leaders Girish Bhandula, KK Mishra, Dr. Vivek Goyal, Rajesh Rastogi, Anju Lochab, Anupendra Singh to get the mayor’s ticket , Madalsa Sharma, Mahendra Singh Babbu, Kishan Lal Saini’s applications have come. VHP leader Satish Arora has also approached to apply. This is the same Satish Arora, who is all over the metropolis these days and is seen everywhere on hoardings chanting Sita-Ram, Sita-Ram to passers-by.

फिलहाल, राजनीतिक गलियारों की यह खबर कहां तक सत्य होगी यह तो एक-दो दिन में साफ हो जाएगा लेकिन निवर्तमान महापौर विनोद अग्रवाल का टिकट कटता है तो राजनीतिक तौर पर मुरादाबाद नगर निगम में उथल-पुथल जरूर होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *