ट्विटर पर की गई मां हॉस्पिटल शिकायत

Uttar Pradesh अपराध-अपराधी खाना-खजाना टेक-नेट तेरी-मेरी कहानी नारी सशक्तिकरण युवा-राजनीति

लव इंडिया, बरेली। शाही रोड शेरगढ़ पर श्री बांके बिहारी इंटरप्राइजेज के पास 24 घंटे सेवा उपलब्ध करा रहे मां हॉस्पिटल के बारे में ट्विटर पर शिकायत दर्ज कराई गई है। अगर यह शिकायत सच है तो बरेली स्वास्थ विभाग के अधिकारियों के दामन पर दाग लग रहा है।

एमके पटेल द्वारा ट्विटर पर दर्ज कराई गई इस शिकायत में कहा गया है कि यह हॉस्पिटल शेरगढ़ के सीएससी प्रभारी डॉक्टर नैन सिंह के रहमो करम पर चल रहा है और इसका संचालन झोलाछाप द्वारा किया जा रहा है।

फिलहाल, सच्चाई क्या है यह तो मां हॉस्पिटल के संचालक जाने लेकिन ट्विटर पर एमके पटेल द्वारा लगाए गए आरोप अगर सत्य हैं तो कार्रवाई के साथ-साथ शासन को यह भी जांच करानी होगी कि आखिरकार हॉस्पिटल का पंजीकरण किसने किया है और पंजीकरण से पहले सभी प्रमाण पत्र की जांच क्यों नहीं की गई।

इस संबंध में मां हॉस्पिटल के संचालक का पक्ष लेने का प्रयास किया गया तो दोनों ही नंबर रिसीव नहीं किए गए। इनमें एक नंबर नूरजहां और दूसरा नंबर डॉक्टर कामरान का है। ऐसे में अगर मां हॉस्पिटल के संचालकों का वर्जन हमें मिलता है तो लव इंडिया नेशनल अपने पाठकों को अवश्य अवगत कराएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *