मोदी-योगी सरकार की जन विरोधी नीतियों के विरोध में कांग्रेसियों ने दी गिरफ्तारी

Uttar Pradesh युवा-राजनीति

संजीव गुप्ता लव इंडिया संभल। उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर आज सरकार की जनविरोधी नीतियों ,बढ़ती महंगाई ,बेरोजगारी, अतार्किक ढंग से लागू जीएसटी एवं अग्निपथ योजना के विरोध में शहर कांग्रेस कमेटी द्वारा विरोध प्रदर्शन कर गिरफ्तारी दी गई। शहर अध्यक्ष अहमद के नेतृत्व में आज तहसील पर विरोध प्रदर्शन कर गिरफ्तारी दिए जाने का कार्यक्रम होना था परंतु पुलिस ने सूचना मिलते ही शहर अध्यक्ष को आलम सराय स्थित कैंप कार्यालय पर ही नजरबंद कर लिया जैसे ही कार्यकर्ता तहसील पहुंचे और शहर अध्यक्ष को नजरबंद की सूचना मिली तुरंत कार्यकर्ता आलम सराय स्थित कैंप कार्यालय पहुंचे जहां शहर अध्यक्ष को नजर बंद करने एवं अपने कार्यक्रम हेतु प्रदर्शन किया और कहा आज देश में महंगाई रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई है।

पेट्रोल, एलपीजी से लेकर दालें,कुकिंग ऑयल, जैसी जरूरी चीजों की कीमतों ने आम आदमी का जीना मुहाल कर रखा है प्रीपैक्ट अनाज, आटा,शहद ,दही ,रबर ,पेंसिल,चावल आदि आवश्यक वस्तुओं पर अतार्किक ढंग से जीएसटी लगाने के कारण महंगाई बेतहाशा बढ़ गई है साथ ही देश में बेरोजगारी भी अप्रत्याशित रूप से आसमान छू रही है गांव और शहर संगठित और असंगठित क्षेत्र में हर जगह बेरोजगारी ने विकराल रूप धारण कर रखा है देश औपचारिक और अनौपचारिक क्षेत्रों में बड़े पैमाने पर बेरोजगारी का एक चरण देख रहा है।

इसके अलावा विवादास्पद खराब कल्पना और जल्दबाजी में तैयार की गई अग्नीपथ योजना जिसमें कई जोखिम है इसने न केवल सशस्त्र बलों की लंबे समय से चली आ रही परंपराओं और लोकाचार को नष्ट कर दिया है बल्कि लाखों बेरोजगार युवाओं की आकांक्षाओं को भी नष्ट कर दिया है जब से संसद का मानसून सत्र शुरू हुआ है। कांग्रेस पार्टी सदन के अंदर और बाहर दोनों जगह केंद्र सरकार की जनविरोधी नीतियों एवं रिकॉर्ड तोड़ बेरोजगारी के खिलाफ आवाज बुलंद कर रहा है।

इस अवसर पर शिव किशोर गौतम, अमित कुमार ठवाल,जीत पाल सिंह एड,आरिफ खान तनवीर, सलमान तुर्की,वाहिद एडवोकेट, वरीद वारसी, सुभानी, अभिषेक कुमार, मोहम्मद अंसार,अख्तर कस्सार, अकील अहमद, मोहम्मद शाइन, नजारुल हसन, मोहम्मद गफ्फार. इफ्तेखार कुरेशी. राहत अली.दिनेश कुमार, सरफराज सैफी, मोहम्मद रफी,मोहम्मद हसन, प्रेमपाल, फिरासत हुसैन ,गुलाम नबी, मोहम्मद अरमान, वासुदेव, शीशपाल, आदि उपस्थित रहे अंत में लगभग 40 कार्यकर्ताओं ने संकेतिक गिरफ्तारी दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *