‘हर समाज के लिए और राष्ट्र हित में कार्य कर रही मोदी सरकार’

India Uttar Pradesh Uttarakhand टेक-नेट तेरी-मेरी कहानी नारी सशक्तिकरण युवा-राजनीति

लव इंडिया चंदौसी/ संभल।भारतीय जनता पार्टी की एक बैठक आवास विकास स्थित जीएस पब्लिक स्कूल में आयोजित की गई। शक्ति केंद्र संयोजक सभासद संजय सैनी ने बताया कि घटिया गेट शक्ति केंद्र पर बूथ सशक्तिकरण एवं महामहिम राष्ट्रपति के भाषण पढ़ने को लेकर बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें सभी बूथ अध्यक्षों को माल्यार्पण के साथ राज्यमंत्री द्वारा सम्मानित किया।

कार्यक्रम का शुभारंभ भारतमाता,डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी, पं दीनदयाल उपाध्याय के चित्र पर पुष्प अर्पित एवं दीप प्रज्वलन के साथ मुख्य अतिथि माध्यमिक शिक्षा स्वतंत्र प्रभार मंत्री गुलाब देवी ने किया।

उन्होंने कहा आज मोदी सरकार हर समाज और राष्ट्र हित में कार्य कर रही है। विभिन्न कल्याणकारी एवं विकास अभियान के आधार पर आगामी 2024 में फिर नरेंद्र मोदी जी प्रधानमंत्री बनेंगे । भाजपा का बूथ पर काम करने वाला कार्यकर्ता पार्टी की रीढ़ है, जो संगठन के काम के लिए हमेशा तत्पर रहता है।

उन्होंने कहा सभी कार्यकर्ताओं को ऊर्जा के साथ तन-मन से अभी से जुटना है।ताकि तीसरी बार मोदी जी देश का नेतृत्व कर सके। राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मू के अभिभाषण को सामाजिक कार्यकर्ता डॉ टीएस पाल ने पढ़कर सुनाया “मेरी सरकार के आने के बाद भारत में गरीबों के लिए औसतन हर रोज आवास योजना के 11हजार घर बने, हर रोज 55 हजार से ज्यादा गैस कनेक्शन दिए गए,मुद्रा योजना के तहत हर रोज 700 करोड रुपए से ज्यादा कर लोन दिया गया, बीते 8-9 वर्षों में भारत में लगभग हर महीने एक मेडिकल कॉलेज बना है। सिर्फ 2 साल के भीतर भारत ने 220 करोड़ से ज्यादा वैक्सीन की डोज भी दी है।” कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला उपाध्यक्ष सतीश अरोड़ा ने तथा संचालन जिला उपाध्यक्ष/ विधानसभा संयोजक एड.मनोज कठेरिया ने किया।

इस दौरान बुध सशक्तिकरण नगर संयोजक /जिला कोषाध्यक्ष अंकित जैन, तरुण कुमार नीरज,डॉ टीएस पाल, चंद्रसेन दिवाकर, मनोज दिवाकर,मंतेश वार्ष्णेय,शीला सागर,शुभम अग्रवाल,विमल कश्यप,नकुल वार्ष्णेय, ,आलोक शाक्य,दीपांशु बंसल,ऋषभ रस्तोगी,अभिनव शर्मा,रिंकू दिवाकर,अमन कोहली राहुल चौहान चिराग कक्कड़,नितेंद्र शर्मा,मोहित दिवाकर,राजू ठाकुर,गौरव दिवाकर,भगवती प्रसाद ,प्रकाश गुप्ता,सुरेंद्र सैनी,लाखन सैनी दुर्गाप्रसाद सैनी,योगेश कुमार, गंगा प्रसाद, मानकचंद गुप्ता,राजेश पाल, शिवम गोस्वामी,राकेश मौर्या बृजपाल सैनी,देव सागर आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *