कर्नाटक में अब मंदिरों को भी देना होगा टैक्स, भड़की BJP

India Uttar Pradesh Uttarakhand अपराध-अपराधी खाना-खजाना खेल-खिलाड़ी टेक-नेट तीज-त्यौहार तेरी-मेरी कहानी नारी सशक्तिकरण बॉलीवुड युवा-राजनीति लाइफस्टाइल

कर्नाटक में 1 करोड़ रुपये से अधिक कमाई करने वाले मंदिरों से 10 फीसदी टैक्स वसूली करने का फैसला किया है। वहीं जिन मंदिरों की इनकम 10 लाख से 1 करोड़ के बीच है उसे पांच प्रतिशत टैक्स देना होगा। सिद्धारमैया सरकार के फैसले के खिलाफ भाजपा ने हल्ला बोल दिया है। भाजपा कांग्रेस सरकार एंटी हिंदू करार दिया है।It has been decided to collect 10 percent tax from temples earning more than Rs 1 crore in Karnataka. Whereas temples whose income is between Rs 10 lakh and Rs 1 crore will have to pay five percent tax. BJP has raised hue and cry against the decision of Siddaramaiah government. BJP has termed the Congress government as anti-Hindu.

दरअसल, कर्नाटक में 1 करोड़ रुपये से अधिक कमाई करने वाले मंदिरों से 10 फीसदी टैक्स वसूली (10 percent tax on temples) करने का फैसला किया गया है। वहीं, जिन मंदिरों की इनकम 10 लाख से 1 करोड़ के बीच है, उन्हें पांच प्रतिशत टैक्स देना होगा।In fact, in Karnataka it has been decided to collect 10 percent tax on temples from temples earning more than Rs 1 crore. At the same time, temples whose income is between Rs 10 lakh and Rs 1 crore will have to pay five percent tax.

कर्नाटक सरकार के इस फैसले पर आपत्ति जताते हुए कर्नाटक भाजपा अध्यक्ष विजयेंद्र येदियुरप्पा ने कहा कि सिद्धारमैया सरकार हिंदू विरोधी नीतियां अपनाकर अपना खाली खजाना भरना चाहती है।Objecting to this decision of the Karnataka government, Karnataka BJP President Vijayendra Yediyurappa said that the Siddaramaiah government wants to fill its empty treasury by adopting anti-Hindu policies.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *