लव इंडिया के जिला प्रभारी संजीव गुप्ता समेत 120 प्रतिभाओं का सम्मान

India International Uttar Pradesh Uttarakhand खाना-खजाना खेल-खिलाड़ी टेक-नेट तीज-त्यौहार तेरी-मेरी कहानी नारी सशक्तिकरण बॉलीवुड युवा-राजनीति लाइफस्टाइल

लव इंडिया, संभल। हसनपुर रोड स्थित एक गार्डन पैलेस में पत्रकार संघ उत्तर प्रदेश का सम्मान समारोह आयोजित किया गया जिसमें जिले भर के पत्रकारों ने कड़ाके की ठंड में समारोह में आकर पत्रकार संघ की एकजुटता दिखाई जिससे यह साफ जाहिर हो गया। अगर किसी पत्रकार पर किसी तरह की कोई विपत्ति आती है तो जिले भर के सभी पत्रकार एकजुट होकर उसके हौसले को अफजाई करेंगे और कदम से कदम मिलाकर सहयोग करेंगे। इसी के तहत समारोह में 120 प्रतिभाओं को सम्मानित कर निष्पक्ष और निडर होकर राष्ट्र हित में कार्य करने का आह्वान किया गया।

पत्रकार सम्मान समारोह में पहले चरण में प्रदेश अध्यक्ष हरद्वारी लाल गौतम बा प्रदेश महासचिव मुजफ्फर हुसैन ने राष्ट्रीय गान के साथ शुभारंभ किया। इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष हरद्वारी लाल गौतम ने अपने संबोधन में कहा की पत्रकारिता के स्तर में लगातार गिरावट आने पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए कहा इसके लिए स्वयं ही पत्रकार दोषी होगा जिसमें एकता का अभाव है।

हर पत्रकार अपने आप को सुपर समझकर सीनियर पत्रकारों का सम्मान नहीं करते वह यह भूल जाता है जबकि दूसरे से अपना सम्मान कराना चाहते हैं जबकि पत्रकार एक शीशे की तरह आईना है जिसे अपने सीनियर का सम्मान करना चाहिए और राष्ट्रहित में निडर निष्पक्ष होकर कार्य करना चाहिए।

प्रदेश महासचिव मुजफ्फर हुसैन ने अपने संबोधन में कहा पत्रकार समाज का आईना होता है जो क्षेत्र में घटित घटनाओं को अपनी कलम की ताकत से छाप कर समाज और देश हित में आईने की तरह घटनाओं को उजागर करता है। कुछ पत्रकारों की वजह से समाज में गिरावट आई जिससे पत्रकारिता का स्तर कम हुआ।

सम्मेलन में नसीम हुसैन डॉक्टर अजीज उल्ला खान शशि वाला गौतम मोहम्मद इमरान खान दिलदार हुसैन यूनुस इस्लाम कुसुम शाह आलम रोनक आदि ने विस्तार से प्रकाश डाला। दूसरे चरण में प्रदेश के समाजसेवी सहित 120 पत्रकारों को सम्मानित किया गया।

पत्रकार संघ उत्तर प्रदेश के प्रदेश महासचिव मुजफ्फर हुसैन प्रदेश प्रवक्ता फरजंद अली वारसी प्रदेश कोषाध्यक्ष मोहम्मद अब्बास लव इंडिया के जिला प्रभारी संजीव गुप्ता सैयद दानिश सहा टाइम हिंदुस्तान ओमवीर सिंह अमर उजाला संजय शर्मा हिंदुस्तान राजीव चौधरी सावेज खान अमर भारती सभी पत्रकारों को शॉल उड़ाकर स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया इसके अलावा सहायक निर्वाचन अधिकारी हनीफ अहमद श्रम प्रवर्तन अधिकारी विनोद कुमार शर्मा समाजसेवी हाजी फहीमुद्दीन कमल कौशल वार्ष्णेय सुशील भगत जी शकील अहमद इमरान सेठ आदि समाजसेवियों को सम्मानित किया गया।

संचालन फरजंद अली वारसी तथा अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष हरद्वारी लाल गौतम नेकी प्रदेश महासचिव मुजफ्फर हुसैन ने सम्मेलन में आए सभी पत्रकार बंधुओं और समाजसेवियों का आभार प्रकट किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *