प्रदीप गुप्ता जिला स्वाध्याय मंडल प्रमुख और रजनी शर्मा मासिक बैठक प्रमुख बने

Uttar Pradesh अपराध-अपराधी टेक-नेट तेरी-मेरी कहानी नारी सशक्तिकरण युवा-राजनीति

लव इंडिया, संभल– अधिवक्ता परिषद ब्रज की मासिक बैठक मे स्वाध्याय मण्डल की गतिविधियां बढ़ाने, विषय विशेषज्ञओं आमंत्रित करने, तथा जूनियर अधिवक्ताओं को स्वाध्याय मण्डल की बैठक मे अधिक से अधिक भाग लेने हेतु प्रेरित करने पर जोर दिया गया।

In the monthly meeting of Advocate Parishad Braj, emphasis was laid on increasing the activities of Swadhyay Mandal, inviting subject experts, and motivating junior advocates to participate more and more in the meeting of Swadhyay Mandal.

जिलाध्यक्ष देवेंद्र वार्ष्णेय के सरायतरीन स्थित आवास पर अधिवक्ता परिषद की मासिक बैठक का आयोजन किया गया जिसमें जिलाध्यक्ष देवेंद्र वार्ष्णेय ने कहा कि अधिवक्ता परिषद ब्रज की गतिविधियों को जिले बढ़ाया जायेगा। मासिक बैठक व स्वाध्याय मण्डल मे विषय विशेष पर चर्चा हेतु वरिष्ठ अधिवक्ताओं, विशेषज्ञओं को आमंत्रित कर नये कानूनों की जानकारी अधिवक्ताओं के मध्य साजा की जाएगी।

A monthly meeting of the Advocates Council was organized at the residence of District President Devendra Varshney at Sarayatrin, in which District President Devendra Varshney said that the activities of Advocates Council Braj will be extended to the district. Senior advocates, experts will be invited for discussion on special topics in the monthly meeting and self-education board, information about new laws will be shared among the advocates.

इस अवसर पर जिलाध्यक्ष देवेंद्र वार्ष्णेय ने जिला स्वाध्याय मण्डल प्रमुख के पद पर तहसील संभल के वरिष्ठ अधिवक्ता प्रदीप गुप्ता व मासिक बैठक प्रमुख के पद पर चंदौसी की अधिवक्ता रजनी शर्मा को नामित किया।

इस अवसर पर वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष नरेश शुक्ला, महामंत्री सचिन गोयल जिला कोषाध्यक्ष सोनू कुमार गुप्ता, न्याय प्रवाह प्रमुख विष्णु शर्मा प्रवीण गुप्ता, रजनी शर्मा, प्रदीप गुप्ता, अमरीश अग्रवाल, सतीश यादव, प्रशांत गुप्ता, आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *