Ram Mandir: रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद बोले Rahul Gandhi: ‘कोई राम लहर नहीं’

India Uttar Pradesh Uttarakhand तेरी-मेरी कहानी नारी सशक्तिकरण युवा-राजनीति

Rahul Gandhi on Ram Mandir: भारत जोड़ो न्याय यात्रा का आज 10वां दिन है। यात्रा के दौरान कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने एक संवाददाता सम्मलेन को संबोधित किया।उन्होंने विपक्षी गठबंधन और आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस की रणनीति का जिक्र किया।

Today is the 10th day of Bharat Jodo Nyay Yatra. During the visit, Congress leader Rahul Gandhi addressed a press conference. He mentioned the opposition alliance and the Congress’ strategy for the upcoming Lok Sabha elections.ञ

राहुल गांधी ने कहा, ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ (Bharat Jodo Nyay Yatra) के पीछे न्याय की सोच है। जिसके 5 स्तंभ हैं, युवा न्याय , भागीदारी, नारी न्याय, किसान न्याय, श्रमिकों के लिए न्याय। इन सभी मुद्दों को ध्यान रखते हुए कांग्रेस पार्टी एक कार्यक्रम आपके सामने एक महीने में रखेगी।

Rahul Gandhi said, the idea of justice is behind ‘Bharat Jodo Nyay Yatra’. Which has 5 pillars, youth justice, participation, women’s justice, farmers’ justice, justice for workers. Keeping all these issues in mind, the Congress Party will present a program before you in a month.

राम मंदिर को लेकर क्या बोले राहुल गांधी

रामलला प्राण-प्रतिष्ठा कार्यक्रम का जिक्र करते हुए राहुल गांधी ने कहा, यह एक राजनीतिक कार्यक्रम था। यह पूछे जाने पर कि अयोध्या में राम मंदिर के प्रतिष्ठा समारोह के बारे में और वह देश में उत्पन्न हुई लहर का मुकाबला कैसे करेंगे? राहुल गांधी ने कहा, “ऐसा कुछ नहीं है कि कोई लहर है। मैंने पहले भी कहा था कि यह भाजपा का राजनीतिक कार्यक्रम है और नरेंद्र मोदी जी ने वहां एक समारोह और एक शो किया, यह अच्छा है।”

Referring to the Ramlala Pran-Pratishtha program, Rahul Gandhi said, it was a political program. When asked about the consecration ceremony of Ram temple in Ayodhya and how will he counter the wave created in the country? Rahul Gandhi said, “It is not that there is any wave. I had said earlier also that this is a political program of BJP and Narendra Modi ji did a function and a show there, it is good.”

सीट शेयरिंग को लेकर हमारी बात चल रही: राहुल गांधी

राहुल गांधी से जब पूछा गया कि जब यात्रा बंगाल पहुंचेगी तो क्या ममत बनर्जी उनके साथ जुड़ेंगी।इसका जवाब देते हुए उन्होंने कहा, हमने उन्हें निमंत्रण भेजा है। उन्हें जरूर आना चाहिए। वह आएंगी तो हमें अच्छा लगेगा।

When Rahul Gandhi was asked whether Mamat Banerjee would join him when the yatra reaches Bengal. Responding to this, he said, we have sent her an invitation. They must come. We will feel good if she comes.

विपक्षी गठबंधन और बंगाल में सीट शेयरिंग को लेकर कांग्रेस नेता ने कहा कि सीट शेयरिंग को लेकर हमारी बात चल रही है। हमारे संबंध बहुत अच्छे हैं। विपक्षी गुट को लेकर क्या बोले कांग्रेस नेता वहीं, विपक्षी गठबधन आईएनडीआईए को लेकर राहुल गांधी ने कहा, एक तरफ नरेंद्र मोदी-आरएसएस है, दूसरी तरफ आईएनडीआए है।

Regarding opposition alliance and seat sharing in Bengal, the Congress leader said that we are talking about seat sharing. Our relations are very good. What did the Congress leaders say about the opposition alliance? Regarding the opposition alliance INDIA, Rahul Gandhi said, on one side there is Narendra Modi-RSS, on the other side there is INDIA.

आईएनडीआईए एक विचारधारा, एक सोच है। आज आईएनडीआईए के पास हिंदुस्तान का तकरीबन 60 प्रतिशत वोट है। राहुल गांधी के खिलाफ एफआईआर दर्ज हो: सीएम हिंमत बता दें कि असम में भारत जोड़ो न्याय यात्रा को लेकर काफी हंगामा मचा हुआ है। हिमंत बिस्वा सरमा सरकार ने यात्रा को गुवाहाटी के मुख्य सड़कों से गुजरने की इजाजत नहीं दी।

INDIA is an ideology, a thinking. Today INDIA has approximately 60 percent of India’s votes. FIR should be registered against Rahul Gandhi: CM Himmat Let us tell you that there is a lot of uproar in Assam regarding Bharat Jodo Nyay Yatra. The Himanta Biswa Sarma government did not allow the Yatra to pass through the main roads of Guwahati.

राज्य सरकार के इस फैसले से कांग्रेस कार्यकर्ताओं में काफी आक्रोश पैदा हो गया। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने विरोध-प्रदर्शन करते हुए बैरिकेड तोड़ दिए। इस घटना के बाद सीएम हिमंता बिस्वा सरमा ने मंगलवार को कहा कि उन्होंने राज्य पुलिस महानिदेशक जी पी सिंह को अवरोधक तोड़ने के लिए भीड़ को उकसाने को लेकर राहुल गांधी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने का निर्देश दिया है।

This decision of the state government created a lot of anger among the Congress workers. Congress workers broke the barricades while protesting. After this incident, CM Himanta Biswa Sarma said on Tuesday that he has directed State Director General of Police GP Singh to file a case against Rahul Gandhi for instigating the crowd to break the barricade.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *