अधिकारी की उस बातचीत के अंश, जिससे नाराज हैं आशा बहू और संगिनी

Uttar Pradesh

कुछ इस तरह है ऑडियो में हुई बातचीत के अंश

शुरू हुआ है… मैंने ई कवच पर एंट्री कर दो, ई कवच पर एंट्री कर दो, पर नहीं करनी है। अपनी कहानी बतानी है सा… मुझे समझे नहीं… सही है एक घंटा सा…। मतलब 12 बजे आना है 2 बजे चले जाना। उसके बाद भी सा…डंडा मेरे है…।
सही है सर जैसा आप बोले।
… अबे यार ऐसी तैसी कर रखी है। बताओ हर काम को घुमा फिरा कर हाथ पकड़ना। आशाएं करेंगी… …की आशाएं करती तो तेरा मुंह क्यों देखता मैं… हैं। अबे तेरा मुंह क्यों देखता मैं। आशाएं हायर करनी होती तो।
बॉस यह सारा काम बीएमपीएम का है जिससे कराएंगी आशाओं से। थोड़ा बहुत काम है बॉस। मैं तो सहारा लगा सकता हूं…।

तू बिल्कुल मत करें। बीएमपीएम अपनी मां …, … वाली उसने अपनी कहानी नव दी है तू अपनी कहानी नवता है। तुम लोगों ने यार दुखी कर दिया दोनों लोगों ने। हद हो गई … …बताओ सा… जवाब मुझे देना…। एंटी कर दिया मैंने… बहुत जी कर दी तेने 3 दिन मेंं दो सौ एंट्री कर दी। अबे शर्म करो यार और भी तो कर रहे हैं। आशाएं करेंगी आशाओं को करना होता सा… कर न देती। मुझे 4 तारीख तक पूरा चाहिए। तीस तक की एंट्री। हेलो हेलो हेलो….

जी हां, यही है उस ऑडियो के अंश… बकौल आशाओं के इस वीडियो में जो बातचीत हो रही है वह प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ राजीव चौधरी से कोई बातचीत के अंश है क्योंकि बातचीत में अशोभनीय और आपत्तिजनक शब्द कहे गए हैं इसीलिए जिलेभर की आशाओं में प्रभारी चिकित्सा अधिकारी के प्रति गुस्सा है। शुक्रवार को प्रभारी चिकित्सा अधिकारी, मुरादाबाद से बेहद खफा आशाएं, आशा कर्मचारी यूनियन की जिला अध्यक्ष संजो देवी के नेतृत्व में मुरादाबाद कलेक्ट्रेट पहुंची और जमकर प्रदर्शन करने के बाद प्रभारी चिकित्सा अधिकारी के खिलाफ नारेबाजी की। बाद में जिलाधिकारी द्वारा नामित प्रशासनिक अधिकारी को ज्ञापन दिया। इसमें कहा गया है कि 7 दिसंबर को भी इस संबंध में शिकायत की गई थी लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हुई। यही कारण है कि उनका व्यवहार आशा बहू और संगिनी के साथ लगातार खराब हो रहा है। उन्होंने संबंधित अधिकारी को ऑडियो को सुनवाया भी और चेतावनी दी कि अगर प्रभारी चिकित्सा अधिकारी को बर्खास्त नहीं किया गया तो सोमवार को ताजपुर माफी पीएससी पर ताले लगा दिए जाएंगे और कोई भी आशा बहू और संगिनी काम नहीं करेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *