एआईएमआईएम ने किया प्रदर्शन, कहा- ओवैसी के हमलावरों पर एनएसए के तहत हो कार्रवाई

Uttar Pradesh

लव इंडिया, मुरादाबाद। ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सांसद असदुद्दीन ओवैसी की गाड़ी पर तीन-चार फरवरी को उस वक्त हमला किया गया था। जब वह मेरठ से दिल्ली लौट रहे थे। टोल प्लाजा पर हुए हमले के बाद हरकत में आई पुलिस ने दोनों हमलावरों को गिरफ्तार कर लिया है। इनमें एक सचिन और दूसरा शुभम है। बावजूद इसके, ओवैसी के समर्थकों में रोष है और वह अब तक पुलिस कार्यवाही से संतुष्ट नहीं है।


इसी के तहत शुक्रवार को मुरादाबाद में ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन के जिला अध्यक्ष मोहिद फरगानी एडवोकेट की कयादत में दर्जनों पार्टी पदाधिकारी और कार्यकर्ता कलेक्ट्रेट पहुंचे और यहां प्रदर्शन किया। इस दौरान वक्ताओं ने ओबीसी पर हुए जानलेवा हमले की उच्च स्तरीय जांच और घटना में शामिल सभी हमलावर और साजिश रचने वालों के खुलासे की मांग की। साथ ही, सभी पर राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत कार्रवाई और राष्ट्रीय अध्यक्ष ओवैसी को जेड श्रेणी की सुरक्षा तथा प्रदेश अध्यक्ष शौकत अली को वाई श्रेणी की सुरक्षा दिए जाने की मांग की। प्रदर्शन में इस दौरान एआईएमआईएम के दोनों प्रत्याशियों के अलावा रियासत हुसैन मोहम्मद फहीम गुलाम जावेद आदि रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *