उत्साह के साथ मनाया गया 11 वा जश्ने वारिस पाक, कलामों पर झूमे

Uttar Pradesh तीज-त्यौहार

लव इंडिया, संभल। गुलामाने सरकार वारिस पाक के तत्वाधान में 11 वां जश्ने वारिसे पाक उत्साह के साथ अपनी रस्मों के साथ मनाया गया। सेकड़ो की तादात में अकीदतमन्दों ने जश्ने में शिरकत की। नगर के मौहल्ला कोट गर्बी वारसी हाउस के ग्राउण्ड में आयोजित जश्ने वारिसे पाक का आयोजन किया गया। बाद नमाज़े अस्र मौला-ए-कायनात की नज़्र पेश की गई। बाद मगरिब लंगर का वितरण हुआ। बाद नमाज़े ईशा महफिले मिलादे पाक व नातो मनकबत का सिलसिला चला।

इसके बाद तकरीर हुई ओर मुम्बई महाराष्ट्रा से आये अली वारिस वारसी कव्वाल ने सूफियाना कलाम पेश किए। मन कुन्तो अली मौला से आगाज़ करते हुए आगे कुछ यूं कहा कि मेरे वारिस का मुझपे करम हो गया, वारिस रूठ न जाना यह दीवाने किदर जायेंगे, रौशन हुसैन से हे चराग़ाने औलिया, तेरा दर मिल गया मुझको सहारा हो तो ऐसा हो, आदि कलाम पेश कर सबको झूमने पर मजबूर कर दिया। सहर 4ः13 मिनट पर सरकार वारिसे पाक आलम पनाह के कुल शरीफ की रस्म अदा की गई। मुल्क व शहर में अमन शांति एवं भाईचारे का दुआ हुई सभी को तर्बरूक बांटा गया। असद अशरफी, तेमूर, तकी अशरफी, डॉक्टर काजिम, हकीम बुरहान आदि ने नात व मनकबत पेश कर सबको झूमने पर मजबूर कर दिया।

मौलाना शफीकुल कादरी ने बयान की एहलेबेत की शानओ फजीलतएक दिवसीय जश्ने वारिसे पाक को सम्बोघित करने के लिए मुम्बई महाराष्ट्रा से आये मौलाना शफीक-उल-कादरी ने बोलते हुए कहा कि वारिसे आलम पनाह का दरबार हर किसी के लिए मौहब्बत ओर फैज़ का दरिया है। यह अल्लाह के ऐसे वली का दरबार है जो पंजतनी घराने से हैं, अल्लाह ओर उसके प्यारे महबूब सल्लाहो अलेहि वसल्लम ओर मौला अली की मोहब्बत में जो कुछ सरकार आलम पनाह ने पाया आज वह तमाम आलम के लिए फैज़ बनकर जारी ओर सारी है।

महमाने खुसूसी साद महमूद वारसी प्रबंधक देवा शरीफ तथा मौहम्मद अली वारसी सिक्रेटरी, इशरत महमूद वारसी मोहतमिन खानकाह दरगाह हाफिज़ प्यारी देवा शरीफ, चौ0 शकील अहमद दरगाह खानकाह बछरायूं, मौलाना आफताब हुसैन वारसी शहर इमाम सम्भल, चैयरमेन प्रत्याशी हाजी अनीस, हाजी अशरफ किदवई, चौ0 मुशीर अली खां, कोसर अहमद, कामिल एडवोकेट, चौधरी वसीम सैफी, फरज़न्द अली वारसी, जमशेद वारसी, गुलाम परवेज़ वारसी, साबिर हुसैन साबरी, मुर्शरफ हुसैन अशरफी, कामिल वारसी, कशिश वारसी सुल्तान वारसी, हकीम बुरहान, आदि रहे। संचालन मुकीम साबरी ने किया। इस मौके पर आयोजक नसाीम वारसी ने सभी का आभार प्रकट किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *