जिद पर अड़े संविदा कर्मचारी मांगे पूरी होने तक नहीं हटेंगे

Uttar Pradesh तेरी-मेरी कहानी

लव इंडिया, बरेली। उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन निविदा/ संविदा कर्मचारी संघ लखनऊ के बैनर तले पूर्व नोटिस के तहत मुख्य अभियंता कार्यालय कार्टजू मार्ग पर संविदा कर्मचारी के एक दिवसीय धरना प्रदर्शन के बाद नौवें दिन भी क्रमिक अनशन जारी रहा।

वहीं जिला अध्यक्ष रिंकू श्रीवास्तव के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन निविदा संविदा कर्मचारी संघ बरेली के मुख्य संरक्षक विधायक एम पी आर्य को संविदा कर्मचारियों की विभिन्न समस्याओं से अवगत कराया संघ के मुख्य अभियंता कार्यालय पर चल रहे क्रमिक अनशन का ज्ञापन सौंपा। विधायक एम पी आर्य ने संविदा कर्मचारियों की समस्याओं का जल्द समाधान कराने आश्वासन दिया।

आउटसोर्सिंग के माध्यम से कार्य कर रहे बिजली के संविदा कर्मचारियों के हो रहे शोषण के संबंध में पूर्व में हुए समझौते का पालन न होने, हटाए गए संविदा कर्मचारियों को कार्य पर वापस न लेने, घायल कर्मचारियों के उपचार में आए खर्च का भुगतान न करने, सुरक्षा उपकरण न देने, खंड के सक्षम अधिकारी द्वारा प्रमाणित परिचय पत्र न देने, परिवार के फोटो सहित प्रमाणित ई पहचान पत्र न देने तथा 19 जून 2022 को श्री जितेंद्र केसरवानी अवर अभियंता डेलापीर बरेली, नीरज पवार,अवर अभियंता डीडी पुरम बरेली व उनके साथ आए अन्य लोगों द्वारा रिंकू श्रीवास्तव जिलाध्यक्ष, उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन निविदा संविदा कर्मचारी संघ बरेली एवं विशाल कौशल जिला कोषाध्यक्ष, उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन निविदा/ संविदा कर्मचारी संघ बरेली को मारने पीटने, झूठे मुकदमे में फंसाकर कार्य से हटाने आदि को ध्यान में रखकर संघ द्वारा मुख्य अभियंता कार्यालय कार्टजू मार्ग बरेली पर रिंकू श्रीवास्तव, राहुल शर्मा, दिनेश चंद्र मौर्य, राजकुमार, विशाल श्रीवास्तव चौथे दिन क्रमिक अनशन पर बैठे।

वहीं जिला अध्यक्ष रिंकू श्रीवास्तव ने बताया कि संविदा कर्मचारियों के हो रहे शोषण को रोकने के लिए संघटन हर प्रकार की लड़ाई लड़ने के लिए तत्पर प्रयासरत है हम संविदा कर्मचारियों को न्याय दिला कर इस आंदोलन को वापस लेंगे । इस दौरान तस्लीम खान, रामेश्वर दयाल, अमित, राहुल वर्मा, राजेंद्र प्रसाद सक्सेना, ,राहुल वर्मा, आदि संविदा कर्मचारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *