संभल में ‘झड़’ का कहर, ठह रहे गरीबों के आशियाने

Uttar Pradesh

संभल के थाना नखास के ग्राम सलारपुर के शकील पुत्र कल्लू की मकान की छत गिर गई जिसमें दो लोग मामूली रूप से घायल हो गए जिन्हें संभल जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया तथा संभल सदर कोतवाली के मोहल्ला डूंगर सराय मैं अब्दुल्ला पुत्रों अफजल का मकान ढह गया जो कि अपना मेहनत मजदूरी करके बच्चों का पालन पोषण करता था इसमें भी एक दो लोग मामूली रूप से घायल हो गए।

इधर थाना हाथ नगर क्षेत्र के पुलिस चौकी सराय तरीन की मेन बाजार में राहुल गुप्ता की दुकान की दीवार लगातार हो रही बरसात की चपेट में आकर गिर गई और दुकान का सारा सामान मलबे के नीचे दब गया संभल के राजपुरा विकासखंड क्षेत्र ग्राम बरोड़ा में बीती रात किसी समय जाफर अली सैफी पुत्र सिकंदर घर के बरामदे में परिवार सहित गहरी नींद में सो रहा था तभी अचानक कमरे की छत और दीवार भरभरा कर गिर गई गनीमत रही किसी की जान पर न बीपी लेकिन रोजमर्रा की घरेलू खाने पीने की चीजें हाफ गद्दे और अन्य सामान मलबे में दब पर रह गया अब मजदूर गरीब के आगे खाने पीने का संकट संकट आने लगा।

इधर संभल जिलाधिकारी मनीष बंसल ने सभी उप जिलाधिकारी को आदेशित किया है जहां भी बरसात के चलते देवी आपदा से लोगों को छत मकान गिरने से नुकसान हुआ है वहां जाकर जांच पड़ताल कर रिपोर्ट प्रेषित करें ताकि उन लोगों को सरकार की ओर से आप देखो से सहायता मुहैया कराई जा सके जिसके लिए क्षेत्रवार कंट्रोल रूम तहसील मैं बना दिए गए हैं और संपर्क नंबरों का भी प्रचार प्रसार करवा दिया गया है ताकि लोग उन नंबरों पर सूचना दे सकें और मौके पर तुरंत अधिकारी जांच पड़ताल के लिए पहुंच सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *