स्वास्थ्य विभाग की अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई, इस जनपद में 41 निजी अस्पताल कर दिए गए सील, हड़कंप

Uttar Pradesh खाना-खजाना तेरी-मेरी कहानी

लव इंडिया, मुजफ्फरनगर। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ महावीर सिंह फौजदार ने जानकारी देते हुए बताया कि आज पूरे जनपद में निजी चिकित्सालय एवं पैथोलॉजी लैब आदि मे सघन चेकिंग अभियान चलाया गया जिसके अंतर्गत प्रत्येक ब्लॉक में निजी अस्पतालों मे विभिन्न टीमे बनाकर चेकिंग कराई गई तथा जिन अस्पतालों में कमियां मिली उन्हें सील किया गया तथा अन्य अस्पतालों को नोटिस दिए गए।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि आज शहर के नगरीय क्षेत्र में उनके द्वारा निजी चिकित्सालय एवं लैब का निरीक्षण किया गया जहां पर रुड़की रोड स्थित इंडियन हॉस्पिटल ,सेवा डायग्नोस्टिक सेंटर, आस्था हॉस्पिटल, जेयू हॉस्पिटल, एपेक्स हॉस्पिटल को सील किया गया। उन्होंने बताया कि आज खतौली ब्लॉक में 2 हॉस्पिटल और सात क्लिनिको को सील किया गया।

मोरना ब्लॉक में चार क्लीनिक 2 पैथोलॉजी लैब सहित 6 हॉस्पिटल को सील किया गया चरथावल ब्लॉक में एक हॉस्पिटल सील किया गया तथा 4 हॉस्पिटल को नोटिस प्रदान किए गए बुढाना ब्लॉक में तीन लैब एवं तीन क्लीनिक सील किए गए, बघरा ब्लॉक में तीन क्लीनिक सील किए गए तथा 15 को नोटिस दिए गए, शाहपुर ब्लॉक में 7 को नोटिस दिए गए।

पुरकाजी ब्लॉक में एक हॉस्पिटल सील किया गया तथा 5 को नोटिस दिए गए, जानसठ ब्लॉक में 4 हॉस्पिटल सील किए गए तथा 6 को नोटिस दिया गया , सदर ब्लॉक में 5 हॉस्पिटल सील किए गए जबकि शहरी क्षेत्र में कुल 6 हॉस्पिटल सील किए गए हैं उन्होंने बताया कि आज जनपद में कुल 41 हॉस्पिटल सील किए गए हैं तथा 40 से अधिक हॉस्पिटलों को नोटिस दिया गया है।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ महावीर सिंह फौजदार ने जनपद में अवैध रूप से चला रहे निजी चिकित्सालय, लैब, जच्चा बच्चा केंद्र, अल्ट्रासाउंड सेंटर आदि को कड़ी चेतावनी देते हुए कहा कि समस्त चिकित्सालय नियमानुसार एवं सही तरीके से संचालन करें अन्यथा सख्त विधिक कार्रवाई उनके विरुद्ध निश्चित रूप से कराई जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *