भाजपा 70 सीटों पर, सहयोगियों को सिर्फ 14

Uncategorized

उत्तर प्रदेश में आरएलडी, अपना दल, निषाद पार्टी और एसबीएसपी के गठबंधन लिए बीजेपी 6 लोकसभा सीटें छोड़ेगी, अपना दल और आरएलडी के लिए दो-दो लोकसभा सीटें, निषाद पार्टी और एसबीएसपी के लिए एक-एक लोकसभा सीटें बीजेपी गठबंधन के लिये छोड़ेंगे. वाराणसी सहित क़रीब 56 लोकसभा सीटों पर बीजेपी ने उम्मीदवार तय किए, वाराणसी से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उम्मीदवार होगें.

यूपी की हर सीट पर भाजपा ने तीन-तीन नामों पर मंथन किया है। अब तक करीब 14 सीटों पर सहमति बन गई है। इनमें रायबरेली, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद और मैनपुरी जैसी सीटें शामिल हैं, जहां 2019 में भाजपा को हार मिली थी। कई ऐसे सांसदों के टिकट कट सकते हैं, जिनकी उम्र 70 साल से अधिक है। इसके अलावा कुछ ऐसे सांसदों को भी सूची से बाहर किया जा सकता है, जो लगातार दो या उससे ज्यादा बार से सांसद हैं।

अपना दल को मिर्जापुर इसके अलावा रालोद को बागपत और मुजफ्फरनगर सीट मिल सकती है. वहीं निषाद पार्टी को खलीलाबाद लोकसभा सीट और सुभासपा को गाजीपुर या चंदौली में से कोई सीट मिल सकती है.कन्नौज लोकसभा से सुब्रत पाठक फिर से लोकसभा चुनाव लड़ेंगे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *