कर्नाटक में हिजाब को लेकर परेशान किया जा रहा मुस्लिम बच्चियों को : कदीरी

Uncategorized

खानकाह-ए-कदिरिया के किसरौल स्थित कार्यालय में हुई बैठक में अध्यक्ष आस्ताना कदिरिया के सज्जादा नशीन मुफ्ती सैयद इंतेसाब हुसैन कदीरी ने कहा जिस तरह कुछ दिनों से कर्नाटक में हिजाब को लेकर मुस्लिम बच्चियों को परेशान किया जा रहा है तथा मुल्क में हिंदू और मुसलमानों के बीच नफरत फैलाने की कोशिश की जा रही है वह बेहद निंदनीय है।

उन्होंने कहा कि हिजाब सिर्फ मुस्लिम औरतों की पहचान नहीं बल्कि भारतीय महिलाओं की पहचान है। सभी वर्गों और धर्मों की महिलाएं पर्दा करती हैं। जिन्हें हिजाब से एतराज से वह अपने माता-पिता से मालूम करें कि उनकी दादी और नानी भी पर्दा करती थीं। देश के तमाम सूबों में अभी भी पर्दा किय जाता है। उन्होंने कहा कि पर्दा हमारे देश की संस्कृति और प्रत्येक महिला को संविधान में दिया गया अधिकार थी। इसलिए जो लोग कर्नाटक में हिजाब का विरोध कर रहे हैं वह संस्कृति और संविधान के विरोधी हैं। ऐसे लोगों के खिलाफ देश द्रोह की कार्रवाई की जानी। कर्नाटक सरकार को सख्ती से पेश आना चाहिए। उन्होंने कहा कि डिग्री कालेज में कोई ड्रेसकोड नहीं होता है। अगर कहीं ड्रेस कोड है भी तो कक्षा तक आने में वह लड़की हिजाब लगा सकती है।

उन्होंने इसे भाईचारा, अमन व एकता तोड़ने की साजिश बताते हुए सख्त कार्रवाई की मांग की है। बैठक में मुफ्ती सुल्तान कदीरी, सैयद अहतेसाब मियां कदिरी, मोहम्मद नाजिम अशरफी, हाजी मिनहाज कदिरी, नसीम अख्तर, मेराज अनवर कदिरी, गजनफर अशरफी, हाजी शादाब कदिरी, कासिम कदिरी, जाकिर कदीरी, कदीर कदिरी, जावेद कदिरी, इसरार कदिरी, वसी कदिरी आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *