झोलाछाप का खेल! BNYS बना बैठा जनरल फिजीशियन

Uncategorized

मुरादाबाद। स्वास्थ्य विभाग की मेहरबानी से झोलाछाप डाक्टर भी आजकल खुद को जनरल फिजीशियन लिखकर मरीजों की जिंदगी से खिलवाड़ कर रहे है। ऐसा ही एक मामला पकड़ में आया है।

मूंढापांडे क्षेत्र में दलपतपुर -काशीपुर रोड़ पर करनपुर गांव बसा है। जहां पर अवैध रुप से दर्जनों अस्पताल बिना रजिस्ट्रेशन के कुकरमुत्तों की तरह खुले है। उनमे से ही एक लालपुर रोड़ पर अली हेल्थ केयर एवं जच्चा बच्चा केंद संचालित है। जिसका रजिस्ट्रेशन सीएमओ कार्यालय मुरादाबाद में नहीं है।

इसके बावजूद इस केंद्र के संचालक डॉक्टर नवाजिद, रियासत है। इन दोनों संचालकों ने बीएनवाईएस का डिप्लोमा ले रखा है जिसके दम पर वह खुद को जनरल फिजीशियन लिखकर लोगों की आंखों में धूल झोंक कर मरीजों की जिंदगी से खिलवाड़ कर रहे है।

सवाल यह है कि स्वास्थ्य विभाग ने पिछले दिनों करनपुर चौराहे के लालपुर रोड़ पर दो अस्पतालों को सीज किया था तो फिर इस पर नजर कैसी नही पड़ी? या इस सेंटर पर स्वास्थ्य विभाग की मेहरबानी है। एसीएमओ डा. संजीव बेलवाल और उनके सहयोगी टीम इस अवैध सेंटर पर एक्शन लेंगी ये तो समय ही बताएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *