मां हॉस्पिटल में अब एमबीबीएस डॉक्टर आएंगे ऑन कॉल

Uncategorized

लव इंडिया मुरादाबाद। मां हॉस्पिटल ने मरीजों का विश्वास जीतने के लिए हम प्रयास शुरू कर दिए हैं। इसके तहत यहां चार एमबीबीएस डॉक्टर को ऑन कॉल बुलाए जाने की व्यवस्था की गई है।

जनपद के भोजपुर के टांडा रोड पर सिरसवां दौराहा चौक के निकट मां हॉस्पिटल है। इसके संचालक डॉक्टर इंतखाब ने यह जानकारी दी उन्होंने बताया कि मां हॉस्पिटल का मकसद बेहतर चिकित्सा सुविधाएं देने का है। इसी के तहत चार एमबीबीएस डॉक्टर को ऑन कॉल बुलाए जाने की व्यवस्था की गई है।

संचालक डॉक्टर इंतखाब ने बताया कि डॉक्टर दीपक शर्मा एमबीबीएस है जो नियोजन फिजिशियन है और डॉ ए हुसैन एमबीबीएस एमएस के साथ जनरल सर्जन है जबकि डॉ वी कुमार जनरल फिजिशियन है और डॉक्टर पूजा जैन स्त्री रोग विशेषज्ञ है। इन सभी को मरीजों के रोक के मुताबिक ऑन कॉल बुलाए जाने की व्यवस्था की गई है।

इसका कारण बताते हुए संचालक डॉक्टर इंतखाब ने कहा कि क्षेत्र में कुछ लोग गलत तरीके से चिकित्सा क्षेत्र में जुड़े हुए हैं और इसका प्रभाव और संदेश लोगों में गलत जा रहा है इसीलिए मां हॉस्पिटल की व्यवस्थाओं को मानक के अनुरूप किया गया ताकि लोगों का विश्वास मां हॉस्पिटल के प्रति बढ़े।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *