तन-मन और परिवेश स्वच्छ है तभी होंगी मां दुर्गा प्रसन्न : शालिनी रस्तोगी

Uncategorized

संजीव गुप्ता, लव इंडिया, संभल। नवरात्रि में मां दुर्गा के पंचम स्वरूप मां स्कंदमाता का स्तुति गान, पूजन, अर्चन, आरती और प्रसाद भोज के साथ व्रत उपवास पारायण कार्यक्रम संपन्न हुआ।

हिंदू जागृति मंच की ओर से बाजार गंज संभल में श्रीमती शालिनी रस्तोगी मीनू के निवास पर सामूहिक व्रत उपवास पारायण कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें सर्वप्रथम मां स्कंदमाता के स्वरूप का वैदिक मंत्रों के साथ पूजन अर्चन और स्तुति गान किया गया। महिला मंच के सदस्यों सरिता गुप्ता, गुंजा गुप्ता, आशा गुप्ता, नीरू चाहल आदि ने मां को समर्पित भजन गाए और सामूहिक कीर्तन किया गया।

भक्ति चर्चा में भाग लेते हुए हिंदू जागृति महिला मंच की जिला महासचिव श्रीमती शालिनी रस्तोगी ने कहा कि हमें अपने तन मन और परिवेश को स्वच्छ बनाना होगा। तभी माता रानी और दैवीय शक्तियां हमसे प्रसन्न होंगी। उन्होंने सभी उपस्थित जनसमुदाय को अपने और अपनों के प्रति स्वच्छता रखने का संकल्प दिलाया। हिंदू जागृति मंच के उपाध्यक्ष मनमोहन गुप्ता ने स्कन्दमाता के स्वभाव, वाहन, गुणधर्म और विशेषताएं बता कर अपने विचार व्यक्त किए।

उन्होंने कहा जो व्यक्ति मातृशक्ति का जीवन पर्यंत सम्मान करता है वह यश वैभव से सदैव परिपूर्ण रहता है। हिंदू जागृति मंच, महिला मंच, युवा मंच तथा आमंत्रित अतिथि गणों ने पंक्तिवद्ध स्थान ग्रहण कर माता रानी के श्री चरणों में अर्पित किया हुआ प्रसाद ग्रहण किया। उससे पूर्व श्याम शरण शर्मा एवं सुमन कुमार वर्मा ने संयुक्त रूप से भोजन मंत्र का उच्चारण किया।

शलभ रस्तोगी, अरविंद शंकर शुक्ला, अनंत कुमार अग्रवाल, वैभव गुप्ता, अंकुर रस्तोगी, सुबोध कुमार गुप्ता आदि ने सामूहिक रूप से 108 दीप जलाकर माता रानी की सामूहिक आरती की और मां की जय जयकार के साथ सामूहिक व्रत उपवास कराया। पारायण कार्यक्रम विधि विधान से संपन्न हुआ। यजमान के रूप में शालिनी रस्तोगी मीनू ने सभी आगंतुकों का आभार व्यक्त किया। इससे पूर्व हिंदू जागृति मंच के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार शर्मा ने सामूहिक व्रत उपवास पारायण कार्यक्रम का अर्थ, औचित्य, महत्व एवं लक्ष्य बताते हुए सभी सहयोगी सदस्यों को धन्यवाद ज्ञापित किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *