डीआरएम कार्यालय पर रेल कर्मचारियों का अनिश्चित कालीन धरना-प्रदर्शन

India Uttar Pradesh Uttarakhand युवा-राजनीति

लव इंडिया, मुरादाबादमण्डल रेल प्रबंधक को बार बार कर्मचारियों के उत्पीड़न से सम्बंधित समस्याए दर्ज कराने के बावजूद कर्मचारियों की लगातार अनदेखी हो रही है l नारदर्न रेलवे मेंस यूनियन की स्टैंडिंग कमेटी के अनुपालन में 30अगस्त को पूरे मुरादाबाद मण्डल मे समस्त शाखाओं द्वारा अपने अपने स्टेशनो पर एवं लोकल की पांच ब्रांचो द्वारा मण्डल रेल प्रबंधक कार्यालय पर कर्मचारियों के कार्यस्थल से सम्बंधित समस्याओ को लेकर अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन आयोजित किया गया l यदि प्रशासन कर्मचारियों की मांगो को नहीं मानता है और कर्मचारियों की समस्याओं का निवारण नहीं करता है तो तो यह धरना बहुत बड़े ट्रेड यूनियन आंदोलन के रूप मे परिवर्तित हो जाएगा l

धरने की मुख्य मांगे :
-रेल कर्मचारियों के नियमविरुद्ध व अनैतिक स्थान्तरण करना बंद करो l रेल कर्मचारियों का शोषण व उत्पीड़न करना बंद करो lलम्बे समय से विभिन्न विभागों मे चल रहे रिक्त पदों को शीघ्र भरा जाये । मनमाने ढंग से पोस्ट सरेंडर करना बंद करो l लंच टाइम के उपरांत यह धरना एक विशाल कर्मचारी सभा के रूप मे परिवर्तित हो गया l


नारों के साथ अधिकारों की लड़ाई लड़ने का आह्वान रेल कर्मचारियों से किया

कर्मचारियों को सम्बोधित करते हुए मण्डल मंत्री राजेश चौबे ने कहा नरमू कर्मचारी हित मे हर लड़ाई लड़ने मे सक्षम है व मजबूती से अपनी मांगे मनवाने के लिए प्रयत्न कर रही है l सहायक मण्डल मंत्री कुंवर सुहैल खालिद ने युवाओं मे जोश भरते हुए इंक़लाबी नारों के साथ अधिकारों की लड़ाई लड़ने का आह्वान रेल कर्मचारियों से किया l
सेवानिवृत रेल कर्मचारी फेडरेशन के मण्डल मंत्री ए. के शुक्ला ने कर्मचारी एकता ज़िंदाबाद के नारों के साथ सभी को संगठित होकर लड़ाई लड़ने को कहा l

कर्मचारी और नेता मौजूद रहे धरने में


इस धरने मे मनोज शर्मा, राजेश चौबे, सुहैल खालिद, ए. के. सिंघल, खेमपाल सिंह, नफीस अहमद खान,गोपेश चौधरी,आइवन एडिशन, शिवराज सिंह,ब्रह्मपाल सिंह, डी. के शर्मा, विनोद, अनिल सोनी, पवन जोशी, मशकूर आलम, मोहम्मद रशीद, अमित सिंह, निखिल वाजपेयी, विनय पाल, मनोज शर्मा, शुभम सुन्द्रियाल, सुनील शर्मा, दीपक यादव, समीर माथुर, मंजू रानी, उर्मिला, ताज़ बाबू, सचिन त्यागी व कार्यकर्ता उपस्तिथ रहे l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *