योगीराज में महिला-बच्चे सेफ, दंगा मुक्त हुआ UP, प्रदेश का माहौल भी ठीक, NCRB रिपोर्ट में खुलासा

India Uttar Pradesh अपराध-अपराधी

उत्तर प्रदेश में विपक्ष कानून व्यवस्था को लेकर जहां एक ओर सूबे की योगी सरकार पर हमलावर है, वहीं नेशनल क्राइम रिपोर्ट ब्यूरो के ताजा आंकड़ों ने शासन को बड़ी राहत दी है. इस रिपोर्ट के मुताबिक योगीराज में महिला-बच्चे सेफ हैं और उत्तर प्रदेश दंगा मुक्त हुआ है। प्रदेश का माहौल भी ठीक है। यह NCRB रिपोर्ट में खुलासा हुआ है।

पूरे देश में सांप्रदायिक हिंसा के 378 मामले, और उत्तर प्रदेश में सिर्फ एक

एनसीआरबी ने 2021 के क्राइम के आंकड़े जारी किए हैं, जिसके मुताबिक पूरे देश में सांप्रदायिक हिंसा के 378 मामले दर्ज हुए. जिसमें उत्तर प्रदेश में सिर्फ एक ही मामला दर्ज हुआ. जबकि महाराष्ट्र में 100, झारखण्ड में 77, बिहार में 51 और हरियाणा में 40 मामले दर्ज हुए. इस मामले में राजस्थान पांचवें नंबर पर है. एनसीआरबी के आंकड़ों के मुताबिक 2019 और 2020 में एक भी मामला दर्ज नहीं हुआ. इसे योगी सरकार की बड़ी उपलब्धि के तौर पर देखा जा रहा है.इतना ही नहीं एनसीआरबी के डाटा से यह भी खुलासा हुआ है कि महिलाओं और बच्चों के खिलाफ हुए अपराधों में भी यूपी में कमी आई है. देश की तुलना में साईबर क्राइम में भी यूपी में कमी आई है.

बच्चों और महिलाओं के खिलाफ भी घट गए अपराध

आंकड़ों के मुताबिक 2019 में यूपी में बच्चों के खिलाफ 18943 मामले दर्ज किए गए जबकि 2021 में यह घटकर 16838 हो गए. 2019 में यूपी में महिलाओं के खिलाफ 59853 मामले दर्ज किए गए जो 2021 में घटकर 56083 हो गए. यूपी में 2019 में साइबर क्राइम के 11416 मामले दर्ज किए गए जो 2021 में घटकर 8829 हो गए. आंकड़ों से साफ है कि कानून व्यवस्था को लेकर योगी मॉडल कारगर दिख रहा है. 2019 की तुलना में 2021 में महिलाओं के खिलाफ अपराध में 6.2 फ़ीसदी की कमी आयी है. बच्चों के खिलाफ हुए अपराधों में 11.11% की कमी और साइबर क्राइम के मामले में भी 22.6% की आई कमी देखने को मिली है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *