मुरादाबाद पुलिस के फेसबुक का बनाया फर्जी पेज और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का सिर काटने वाले को दो करोड़ के नकद इनाम की पोस्ट से मचा हड़कंप

India Uttar Pradesh अपराध-अपराधी टेक-नेट

उमेश लव, लव इंडिया, मुरादाबाद। पुलिस प्रशासन की तमाम चौकसी के बावजूद साइबर के शातिरबाज नहीं आ रहे। अब उन्होंने मुरादाबाद पुलिस (Moradabad Police) को ही बदनाम करने की साजिश की है और मुरादाबाद पुलिस का फेसबुक (Facebook) पर फर्जी पेज (fake page) बनाकर यह दुस्साहस किया है। इतना ही नहीं, इस साइबर (cyber) शातिर ने फेसबुक पर फर्जी पेज बनाकर पाकिस्तान (Pakistan) का झंडा लगाया है और उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) का फोटो भी इसी फोटो के नीचे एक और फोटो है जिसमें दिल के आकार में ऊपर पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान (Former Prime Minister Imran Khan) का फोटो लगा है और नीचे दिल के आकार में प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) का फोटो है।

सर काटने पर दो करोड़ का नकद इनाम


योगी आदित्यनाथ के इन दोनों ही फोटो में अंग्रेजी में IS … KA SR KATNE WALE KO 20000000 KA NAGAD ENAAM…लिखा है। इस पोस्ट में … जगह इस लिए छोड़ी है क्योंकि यहां पर जो शब्द लिखा है, वह बहुत ही आपत्तिजनक है। इसलिए हमने फोटो पर अंग्रेजी में लिखे इस आपत्तिजनक शब्द को भी छिपा दिया है।

यह पोस्ट करने वाले की फेसबुक आईडी Aatmprakash pandit नाम से बनी है और इस पर मिशन शक्ति का लोगो लगा है। जबकि फेसबुक पर सर्च करने पर जो सामने आया वह फोटो नीचे है और इसमें Aatmprakash pandit के फोटो के पीछे मुरादाबाद के मौजूदा जिलाधिकारी शैलेंद्र कुमार सिंह का फोटो स्पष्ट दिखाई दे रहा है। इसे नीचे आप भी देखिए सकते हैं।

आयुषी माहेश्वरी ने किया ट्वीट

Aatmprakash pandit के इस कृत्य को आयुषी माहेश्वरी ने देखा। आयुषी माहेश्वरी (Ayushi Maheshwari) भारतीय जनता मजदूर संघ ( Bharatiya Janata Mazdoor Sangh) की महिला प्रकोष्ठ (women’s cell) की उत्तर प्रदेश अध्यक्ष (President) है। इसी के साथ उत्तर प्रदेश अपराध निरोधक समिति (Uttar Pradesh Crime Prevention Committee) की आजीवन सदस्य और राष्ट्रीय सेविका समिति ( raashtreey seva samiti) की सदस्य हैं।

उन्होंने #commmoradabad, #moradabadpolice, #cmyogiaditayanath, #bjp4up और #bjpmm4up को ट्वीट किया और उपरोक्त आईडी से अपलोड किए गए तीनों फोटो भी साक्ष्य के तौर पर हैं। इसमें एक में पाकिस्तान का झंडा, दूसरे में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का फोटो और तीसरे में ऊपर पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खां का फोटो इसी के नीचे उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का फोटो है यह दोनों ही फोटो दिल के निशान मे लगाए हुए हैं और सबसे खतरनाक यह है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के फोटो पर अंग्रेजी में IS … KA SR KATNE WALE KO 20000000 KA NAGAD ENAAM…लिखा है। आयुषी में लिखा है कृपया संज्ञान लें।।।

ट्वीट के बाद साइबर सेल को सौंपी गई जांच

आयुषी माहेश्वरी के ट्वीट (Tweet) के बाद साइबर सेल (cyber cell) को जांच सौंपी गई है। इस संबंध में लव इंडिया (love india) ने मुरादाबाद पुलिस की साइबर सेल के सोशल मीडिया (social media) से संपर्क किया तो उन्होंने पुष्टि करते हुए कहा जांच जारी है, जल्द ही कार्यवाही होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *