महाराष्ट्र विस. में मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने बहुमत का आंकड़ा पार किया और 145 से अधिक वोट पाए

India युवा-राजनीति

नई दिल्ली। महाराष्ट्र विधानसभा में सोमवार को राज्य के नए मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने बहुमत का आंकड़ा पार कर लिया। शिंदे गुट को कुल 145 से अधिक वोट मिले हैं। इसके बाद यह तय हो गया कि अब महाराष्ट्र में भाजपा शिवसेना की सरकार होगी।

शिवसेना की इसलिए क्योंकि स्पीकर ने एकनाथ शिंदे गुट को नेता सदन के रूप में मान्यता दे दी है। कांग्रेस के पांच विधायक मतदान से गैरहाजिर रहे। इधर, महाराष्ट्र विधानसभा के विशेष सत्र में एकनाथ शिंदे के फ्लोर टेस्ट से पहले टीम ठाकरे के एक और विधायक उनके खेमे में शामिल हो गए। ऐसे में अब टीम शिंदे में 40 शिवसेना विधायक हो गए हैं।

कल देर रात विधायक संजय बांगर ताज प्रेसिडेंसी होटल पहुंचे थे। वहीं वो एकनाथ शिंदे गुट में शामिल हुए। महाराष्ट्र विधानसभा में कुल सदस्यों की संख्या 288 है जिसमें से एक विधायक का निधन हो चुका है। वहीं, शिवसेना के 39 बागी सदस्यों को निकालने के बाद कुल सदस्यों की संख्या 248 हो जाती है जिसके बाद बहुमत का आंकड़ा 125 रह जाता है। सियासी उठा पटक के बीच उद्धव ठाकरे खेमे ने भरत गोगावाले को शिवसेना के सचेतक के रूप में मान्यता देने के विधानसभा स्पीकर के फैसले पर सुप्रीम कोर्ट का रुख किया है।

वरिष्ठ वकील एएम सिंघवी ने तत्काल सुनवाई के लिए एससी के समक्ष उल्लेख किया हैण् हालांकिए एससी मुख्य मामले के साथ 11 जुलाई को उद्धव ठाकरे खेमे की याचिका पर सुनवाई करेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *