बीजेपी नेताओं की कथित अवैध प्लाटिंग पर चला BDA का बुलडोजर

Uttar Pradesh अपराध-अपराधी युवा-राजनीति

बरेली। बीसलपुर मार्ग पर बड़ा बाईपास से पहले नवदिया झादा में बरेली विकास प्राधिकरण (बीडीए) ने अपनी संपत्ति पर की गई अवैध प्लाटिंग पर बुलडोजर चलाया। दोपहर करीब 12 बजे बुलडोजर लेकर पहुंची बीडीए की टीम ने नवदिया झादा में बिथरी चैनपुर से बीजेपी के पूर्व विधायक पप्पू भरतौल और बिथरी चैनपुर से बीजेपी के मौजूदा ब्लॉक प्रमुख हरेंद्र पटेल की कथित प्लाटिंग को ध्वस्त कर दिया। इस दौरान प्लाटिंग में बनाए गए ब्लॉक प्रमुख के कार्यालय को भी बीडीए टीम ने तमाम विरोध के बावजूद जमींदोज कर दिया।
वहीं, बकाया निर्माण पर कार्रवाई के दौरान पहुंचे लाव-लश्कर के साथ पहुंचे ब्लॉक प्रमुख हरेंद्र पटेल बुलडोजर की तरफ दौड़े और विरोध करते हुए बीडीए की कार्रवाई को मौके पर ही रुकवा दिया।
इस दौरान ब्लॉक प्रमुख मंत्री और विधायक समेत कई प्रभावशाली जनप्रतिनिधियों से बीडीए टीम की फोन पर बात कराने का प्रयास करते रहे। लेकिन उन्होंने बात करने से साफ इनकार कर दिया और बीडीए की टीम कार्रवाई करने पर अड़ी रही। जहां से कुछ घंटे की मोहल्लत की मांग कर ब्लॉक प्रमुख, बीडीए वीसी जोगेंद्र सिंह से उनके कार्यालय मिलने के लिए रवाना हो गए। जिसके बाद बीडीए की टीम कार्रवाई पूरी किए बिना अपने लाव-लश्कर के साथ वापस लौट गई। यहां मौजूद लोगों का कहना है कि बीडीए की तरफ से उन्हें कोई नोटिस नहीं दिया गया है, जबकि जिन लोगों को नोटिस जारी किए गए हैं, उनसे बीडीए के जिम्मेदारों ने घूस लेकर नोटिस खारिज करवा दिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *