संगीत सोम बोले: 1992 में बाबरी और 2022 में ज्ञानवापी की बारी

India Uncategorized Uttar Pradesh

हत्या या आत्महत्या: पेड़ से लटकी मिली युवक की लाश, पिता ने कहा- मुझे लगा बेटा उसके साथ काम पर जा रहा
मेरठ के सरधना से भाजपा के पूर्व विधायक संगीत सोम ने ज्ञानवापी मस्जिद पर चल रहे विवाद के मामले में कहा है कि औरंगजेब जैसे लोगों ने मस्जिद बनवाई थी। बाबरी के बाद अब ज्ञानवापी की बारी है।
संगीत सोम सोमवार को महाराणा प्रताप जयंती के अवसर पर ज्वालागढ़ चौराहे पर स्थित प्रतिमा का माल्यार्पण करने पहुंचे थे। महाराणा प्रताप चौक ज्वालागढ़ में मुख्य अतिथि पूर्व विधायक संगीत सोम ने महाराणा प्रताप सिंह के जीवन व संघर्ष की चर्चा की। उन्होंने कहा कि महाराणा प्रताप ने मुगल शासक अकबर को कई बार रणभूमि में टक्कर दी।
उन्होंने मातृभूमि की रक्षा के लिए प्राण त्याग दिए थे। भारत के महान सपूत और वीर योद्धा महाराणा प्रताप की जीवन-गाथा साहस, शौर्य, स्वाभिमान और पराक्रम का प्रतीक है। महाराणा प्रताप ने अपनी मां से युद्ध कौशल सीखा था। इससे पूर्व शौर्य यात्रा का गांवों में ढोल नगाढ़ों से स्वागत किया गया। वहीं गांव कुशावली में महाराणा प्रताप जयंती के उपलक्ष्य में महाराणा प्रताप के बोर्ड का उद्घाटन किया गया।
ज्ञानवापी मस्जिद को लेकर चल रहे विवाद पर उन्होंने कहा कि औरंगजेब जैसे लोगों ने ज्ञानवापी मस्जिद बनवा दी थी। जिसके बाद 1992 में बाबरी व 2022 में ज्ञानवापी की बारी है। मुसलमान आक्रांताओं ने मंदिर को तोड़कर जो मस्जिद को खड़ा किया था, उसे वापस लेने का समय आ गया है। कहा कि धर्म की सुरक्षा के लिए संगठित होना जरूरी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *