छत्तीसगढ़ राज्य हज समिति के गठन की अधिसूचना जारी

India

रायपुर : राज्य शासन द्वारा छत्तीसगढ़ राज्य हज समिति के गठन की अधिसूचना जारी कर दी गई है। छत्तीसगढ़ शासन के आदिम जाति एवं अनुसूचित जाति विकास विभाग मंत्रालय महानदी भवन नवा रायपुर द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार समिति के पदेन सदस्यों छोड़कर अन्य सदस्यों का कार्यकाल राजपत्र में प्रकाशन की तिथि से तीन वर्ष होगा।

वन एवं जलवायु परिवर्तन, आवास एवं पर्यावरण मंत्री मोहम्मद अकबर को छत्तीसगढ़ राज्य हज समिति सदस्य मनोनीत किया गया है। इसी प्रकार मुस्लिम धर्म ज्ञान एवं मुस्लिम कानून विशेषज्ञ के रूप में रायपुर के मौलाना कारी सैय्यद अशफाक अहमद, मौलाना डॉ. कारी ईमरान अशरफी, मौलाना असगर मेंहदी को सदस्य राज्य हज समिति का सदस्य बनाया गया है। मुस्लिम समुदाय से शैक्षणिक, सांस्कृतिक, सामाजिक क्षेत्र में अनुभव रखने वाले इम्तियाज अहमद (सूरजपुर), डॉ. रूबिना अल्वी (राजनांदगांव), शमीम अख्तर (रायपुर) को सदस्य नियुक्त किया गया है। राज्य वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष और राज्य हज कमेटी के कार्यपालन अधिकारी-सचिव समिति के पदेन सदस्य होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *