मुरादाबाद देहात से नासिर कुरैशी ने कराया नामांकन

Uncategorized

Umesh Love Turaiha: मुरादाबाद। प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए मुरादाबाद जिले में 14 फरवरी को वोट डाले जाएंगे। इसके तहत शुक्रवार से मुरादाबाद में नामांकन पत्रों की बिक्री और नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया भी शुरू हो गई। इसके पूर्व जिला प्रशासन ने कलेक्ट्रेट पर व्यापक सुरक्षा व्यवस्था की थी और मंडल आयुक्त कार्यालय से ही दुपहिया वाहनों के कलेक्ट्रेट में प्रवेश पर रोक लगा दी गई थी।

इतना ही नहीं, कचहरी के अधिकांश दुकानें भी शुक्रवार को बंद थी और कचहरी में सिर्फ उन्हीं लोगों को प्रवेश दिया जा रहा था जो किसी काम से आ रहे थे। इसके अलावा जजी परिसर में प्रवेश करने के लिए अधिवक्ताओं को आज लंबी दूरी तय करनी पड़ी। इस बीच नगर निगम ने कलेक्ट्रेट को सैनिटाइज कराया और शाम तक 4 लोगों ने नामांकन पत्र खरीदे। साथ ही, समाजवादी पार्टी के मुरादाबाद देहात से प्रत्याशी नासिर कुरैशी ने नामांकन पत्र भी दाखिल किया। नामांकन के दौरान श्री कुरैशी के साथ जाने वाले वरिष्ठ अधिवक्ता जुनेद एजाज भी मौजूद रहे।

इसके अलावा निर्दल प्रत्याशी श्रीमती कमल कपूर ने भी नामांकन पत्र दाखिल किया। जबकि शुक्रवार को निर्धारित समय तक कुल 46 नामांकन पत्र खरीदे गए इनमें ठाकुरद्वारा से पांच, मुरादाबाद देहात से आठ, मुरादाबाद शहर और कुंदरकी से सात-सात बिलारी से 11 नामांकन पत्र खरीदे गए।

मालूम हो मुरादाबाद देहात से समाजवादी पार्टी के मौजूदा विधायक हाजी इकराम कुरैशी हैं और इस बार पार्टी ने हाजी इकराम को टिकट नहीं दिया बल्कि उनके स्थान पर मुरादाबाद देहात से नासिर कुरेशी को समाजवादी पार्टी ने प्रत्याशी बनाया है। यह अलग बात है कि शुक्रवार की सुबह तक इकराम कुरैशी अपनी सीट को होल्ड पर बता रहे थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *