आर्थिक तंगी… बीमारी, फिर फिल्मों में सुपरस्टार का रुतबा, रुला देगी संघर्ष की यह कहानी

India बॉलीवुड

अंटावा गाने में अपनी अदाओं से सबको दीवाना बनाने वाली सामंथा रूथ प्रभु का आज जन्मदिन हैं। सामंथा का जन्म 28 अप्रैल 1987 को चेन्नई में हुआ था। सामंथा की पॉपुलैरिटी अब साउथ में ही नहीं पूरे देश में है।सुपरस्टार बनने का सामंथा का सफर इतना भी आसान नहीं रहा। सामंथा को फिल्मी दुनिया में आने का शौक था, लेकिन उन्होंने अपने घर के हालात के चलते साउथ इंडस्ट्री में कदम रखा था। आज हम आपको सामंथा के जीवन से जुड़ी ऐसी बातें बताने जा रहे हैं, जो शायद बहुत से लोगों को पता नहीं होगी। तो आइए जानते हैं सामंथा का अब तक का सफर…
सामंथा प्रभु अब मनोरंजन जगत की सफल अभिनेत्रियों में से एक हैं, लेकिन क्या आपको पता है कि सामंथा की पहली कमाई मात्र 500 रुपये थी। दरअसल, सामंथा प्रभु को आठ घंटे एक होलट में होस्टेस बनने के लिए 500 रुपये दिए गए थे। उस समय वह 10वीं या 11वीं क्लास में थी।
सामंथा जब 20 साल की थी तो उन्होंने आर्थिक तंगी के चलते पार्ट टाइम जॉब करना शुरू किया था। इसके बाद उन्होंने तंगी की हालत से बाहर निकलने के लिए मॉडलिंग करना शुरू किया और वहीं उन्हें रवि वर्मन ने स्पॉट किया । रवि वर्मन ने ही सामंथा को फिल्मी दुनिया से परिचित कराया था।
सामंथा ने 2010 में रवि वर्मन की फिल्म ‘मॉस्को कावेरी’ साइन की लेकिन गौतम मेनन द्वारा निर्देशित फिल्म ‘ये माया चेसाव’ उनकी डेब्यू फिल्म रही। इस फिल्म में उनके अभिनय को काफी सराहा गया और फिल्मफेयर में उन्हें उस साल बेस्ट डेब्यू एक्ट्रेस का अवॉर्ड मिला था। इसके बाद से ही सामंथा को बड़ी फिल्में ऑफर होने लगी। 2013 में उन्हें अपनी अदाकारी के लिए तेलुगू और तमिल दोनों भाषाओं में एक फिल्म के लिए ही फिल्मफेयर मिला था। सामंथा अभी तक तमिल, तेलुगू, मलयालम और हिंदी फिल्म और वेब सीरीज में काम कर चुकी हैं।
2012 में सामंथा को इम्युनिटी डिसऑर्डर का सामना करना पड़ा, जिसके वजह से उनके हाथ से कई प्रोजेक्ट्स भी चले गए। इसके बाद उन्होंने ब्रेक लिया और अपने स्वास्थ्य की देखभाल की, फिर दो महीने बाद वह काम पर लौट गईं। वहीं, 2013 में सामंथा को डायबिटीज होने की जानकारी मिली, लेकिन उन्होंने इसे मात दे दी।
2012 में आई फिल्म ‘एक दीवाना था’ आपने जरूर देखी होगी, लेकिन इस फिल्म में सामंथा भी थी, इस बात का पता शायद ही होगा। फिल्म में सामंथा का छोटा सा रोल था, लेकिन ऐसे करके अभिनेत्री बॉलीवुड में अपना डेब्यू पहले कर ही चुकी हैं। इसके अलावा सामंथा मनोज बाजपेयी के साथ वेब सीरीज ‘फैमली मैन’ से अपना ओटीटी डेब्यू किया था। इसमें वह रानी के किरदार में एकदम अलग नजर आई थीं। उनकी परफॉर्मेंस को क्रिटिक्स और दर्शकों ने काफी पसंद किया था।
तलाक के बाद ‘ऊ अंटावा’ में दिखाया ग्लैमरस अंदाज
सामंथा और नागा चैतन्य ने 2017 में शादी की थी और दोनों ने 2021 में एक दूसरे से अलग होने का एलान कर दिया था। अब दोनों का तलाक हो चुका है। ऐसे में शुरुआती दौर सामंथा के लिए काफी मुश्किल भरा रहा था, लेकिन अब वह फिर से अपने काम पर फोकस करने लगी हैं। आज (28 अप्रैल) उनकी तमिल फिल्म ‘काथु वकुला रेंदु काधल’ भी रिलीज हुई है। वहीं, ‘पुष्पा’ फिल्म के गाने ‘ऊ अंटावा’ से उन्होंने अपना ग्लैमरस अंदाज दिखाया, जो लोगों को काफी पसंद आया। अब सामंथा साउथ ही नहीं पूरे देश में अपनी पहचान बना चुकी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *