हमीरपुर: पुलिस की डांट से बुजुर्ग का आया अटैक, इलाज के दौरान मौत

India युवा-राजनीति

हमीरपुर जिले की कोतवाली में शनिवार को आयोजित थाना दिवस में एक भाई ने दूसरे पर जमीन विवाद संबंधी शिकायत की। पुलिस ने दोनों पक्षों को बुलाकर जांच के निर्देश दिए। इस मामले में लेखपाल के साथ गई पुलिस की डांट डपट से एक वृद्ध को अटैक पड़ गया। परिजन उसे जिला अस्पताल ले गए, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
इस मामले में वृद्ध की मौत से गुस्साए परिजन शव लेकर कोतवाली पहुंचे थे और हंगामा कर दो चचेरे भाइयों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया। रविवार को दोपहर इसी मामले में गिरफ्तारी को लेकर कानपुर-सागर टू लेन हाईवे पर जाम लगा दिया। आधा घंटे तक चले जाम के बीच पहुंचे सीओ विवेक यादव ने जैसे ही जाम लगाए लोगों के नाम नोट करने शुरू किए, तो भीड़ खिसक गई। वहीं, तीन महिलाएं विरोध जताती रहीं। पुलिस ने समझा बुझाकर जाम खुलवा दिया।
बता दें कि शहर कोतवाली में शनिवार को एसपी कमलेश दीक्षित समाधान दिवस में पहुंचे थे। शहर के डिग्गी रमेड़ी डांडा मोहल्ले के मकान की जमीन का विवाद को लेकर कल्लू के बेटे प्रमोद ने अपने ताऊ रामआसरे के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी।
पुलिस अधीक्षक ने दूसरे पक्ष के रामआसरे को कोतवाली बुलाकर निस्तारण के निर्देश दिए। इस पर देर शाम करीब पांच बजे पुलिस लेखपाल राजकिशोर के साथ डिग्गी पहुंची और दूसरे पक्ष के रामआसरे को कोतवाली ले जाने के लिए डांट डपट दिया, जिससे वृद्ध की हालत बिगड़ गई। उसे अटैक पड़ गया। जिला अस्पताल में चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक के बेटे जयचंद्र, शिवचंद्र व अन्य ने शव को कोतवाली में रख हंगामा किया था। पुलिस ने मृतक के बेटे शिवचंद की तहरीर पर पुलिस ने मनोज और उसके भाई प्रमोद के खिलाफ गैर इरादत हत्या का मामला दर्ज किया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *