जयंती पर विकास विकलांग सेवा समिति ने डॉ. अंबेडकर को याद किया

India International Uttar Pradesh टेक-नेट तीज-त्यौहार तेरी-मेरी कहानी युवा-राजनीति शिक्षा-जॉब

Constitution maker Dr. Ambedkar Jayanti: लव इंडिया, संभल। 14 अप्रैल 2024 को विकास विकलांग सेवा समिति के कैंप कार्यालय असमोली में डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की जयंती मनाई गई जिसमें डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की तस्वीर पर पुष्प अर्पण कर कर शत-शत नमन किया।

इस मौके पर विकास विकलांग सेवा समिति के अध्यक्ष आस मोहम्मद ने बताया की डॉ भीमराव अंबेडकर हमेशा एकता एवं भाईचारे को कायम रखने की हमेशा बात करते थे और डॉक्टर भीमराव अंबेडकर आधुनिक भारत के प्रमुख विधि समाज सुधारक राष्ट्रीय नेता थे। उनका जन्म 14 अप्रैल 1891 ई को महोबा की इंदौर के पास मध्य प्रदेश में एक महान परिवार में हुआ था उनकी माता का नाम मीराबाई तथा पिता का नाम राम जी था उनका बचपन का नाम सकपाल था। डॉ भीमराव अंबेडकर कबीर ज्योतिबा फुले तथा भगवान बुद्ध के अपना प्रेरणा स्तोत्र मानते थे। इस दौरान समिति के अध्यक्ष आस मोहम्मद दिनेश कुमार रामावतार रवि आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *