Paschimanchal Electricity Distribution Corporation: मीटर टेस्ट लैब में शराब-शबाब की आड़ में भी होते हैं अनुचित काम

India Uttar Pradesh टेक-नेट तेरी-मेरी कहानी बॉलीवुड युवा-राजनीति शिक्षा-जॉब

लव इंडिया, मुरादाबाद। पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड की मीटर टेस्ट लैब में ‘नाजायज काम’ को ‘जायज’ बनाने के लिए शराब और शराब की आड़ भी ली जाती है।

जैसा कि हम अपने पाठकों को पहले ही बता चुके हैं कि अधिक भार या फिर बिजली चोरी की शिकायत के बाद विभागीय जांच में मीटर टेंपर्ड या फिर मीटर में डिफेक्ट पाई जाती है तो उसे विभागीय अधिकारियों के आदेश पर सहायक अभियंता मीटर द्वारा बदलने की जिम्मेदारी होती है और यह जनरल मीटर टेक्नीशियन (जेएमटी) से विवादित मीटर को बदलवाते हैं और असली कहानी यहीं से शुरू होती है क्योंकि जनरल मी टेक्नीशियन मौके पर जाते ही नहीं बल्कि वह अपने द्वारा रखे गए नौकरों (गुर्गों) से मीटर बदलवाते हैं।

इन गुर्गों में सबसे अधिक चर्चा सीतापुरी और जीआईसी के जेएमटी के नौकर (गुर्गे) हैं और शाहिद, हरीश, टंडन और फहीम सबसे अधिक कुचर्चित हैं और यही कारण है कि जेएमडी बदल जाते हैं लेकिन मीटर बदलने वाले गुर्गे यहीं रहते हैं क्योंकि विभागीय जानकारों की माने तो यह शराब और शबाब परोसने में भी पीछे नहीं हटते और जब ऐसा होता है तो नाजायज काम को भी जायज करवा लेते हैं।

Paschimanchal Electricity Distribution Corporation का कड़वा सच: सरकारी नौकरों ने रख लिए विभाग में अपने भी ‘नौकर’… पूरी खबर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:-

https://loveindianational.com/uttar-pradesh/25015/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *