किसी भी पर्व पर कोई नई परंपरा नहीं और रोड पर या मस्जिद परिसर से बाहर नमाज अदा नहीं करेंगे

Uttar Pradesh अपराध-अपराधी टेक-नेट तीज-त्यौहार तेरी-मेरी कहानी नारी सशक्तिकरण युवा-राजनीति

लव इंडिया, संभल। पीस कमेटी की मीटिंग थाना हयात नगर में हुई जिसमें एसडीएम,सी ओ, नगर पालिका के ईओ, इंस्पेक्टर, सभी हल्को के एस आई, पुलिस प्रशासन सभी ग्रामीण, शहरी क्षेत्रों से पीस कमेटी के गणमान्य भाई थे।

शहर में ईद, रामनबमी, अम्बेडकर जयंती हैं। कोई भी नई परंपरा नहीं करेंगे ।रोड पर या मस्जिद परिसर से बाहर नमाज अदा नहीं करें।मस्जिद के अन्दर नमाज पढ़े। डीजे तेज आवाज में नहीं बजाएंगे। लंबाई चौड़ाई ऊंचाई भी सीमित रखें जिससे कि निकालनेमें कोई परेशानी नहीं हो। बिजली पानी साफ सफाई का पूरा ध्यान रखा जाएगा। संभल शहर अमन का शहर है। अगर कोई भी व्यक्ति शांति भंग करने की कोशिश करेगा तो उसके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी।


मीटिंग में संजय बाष्णेय, नवरत्न बाष्णेय, जयप्रकाश गुप्ता, जिशान भाई,नाजिर भाई, संजीव भाई,आरिफ भाई, अशलम भाई, अरविन्द शर्मा, बब्लू सागर, एवं ग्रामीण क्षेत्र, शहर क्षेत्रों से सभी भाई लोग मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *