चेकिंग के नाम पर पुलिस ने सर्राफ से लूटी 50 किलो चांदी इंस्पेक्टर और दरोगा गिरफ्तार

India Uttar Pradesh Uttarakhand अपराध-अपराधी टेक-नेट तेरी-मेरी कहानी नारी सशक्तिकरण युवा-राजनीति

औरैया/ कानपुर देहात। औरैया हाईवे पर बांदा के सर्राफ से 50 किलो चांदी लूटने के मामले में कानपुर के इंस्पेक्टर और दरोगा को गिरफ्तार किया गया है। दोनों कानपुर देहात के भोगनीपुर थाने में तैनात हैं। 6 जून को सर्राफ, परिवार के साथ औरैया जा रहे थे। चेकिंग के नाम पर उनकी कार में रखी चांदी को लूट लिया गया। उन्होंने औरैया के थाने में एफआईआर दर्ज कराई। इसके बाद धरपकड़ के लिए पुलिस अधीक्षक औरैया चारू निगम और कानपुर देहात के पुलिस अधीक्षक बीबीजीटीएस मूर्ति पहुंचे। दरोगा के सरकारी आवास से 50 किलो चांदी बरामद कर ली गई है।

The Inspector and Inspector of Kanpur have been arrested in the case of looting 50 kg of silver from Banda’s Saraf on Auraiya Highway. Both are posted at Bhoganipur police station in Kanpur Dehat. On June 6, Saraf was going to Auraiya with his family. The silver kept in his car was looted in the name of checking. He lodged an FIR in Auraiya police station. After this, Superintendent of Police Auraiya Charu Nigam and Superintendent of Police BBGTS Murthy of Kanpur Dehat reached for the arrest. 50 kg silver has been recovered from the official residence of the inspector.

बांदा के रहने वाले मनीष सोनी उर्फ सागर पेशे से सर्राफ हैं। उन्होंने तहरीर देकर थाने में एफआईआर दर्ज कराई कि 6 जून को क्रेटा गाड़ी से बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे से औरेया जा रहा था। कार में मामा का बेटा रवि, भाभी सोनाली, उनकी बेटी आशी थे। ड्राइवर जगनन्दन कार को चला रहा था। करीब 2.20 बजे सड़क पर स्कार्पियों कार खड़ी थी। पास में चार लोग थे। कुछ ने वर्दी पहनी थी। उन्होंने हाथ दिखाकर कार को रोका। दो लोग सादे कपड़ों में थे। एक दरोगा जैसा था, उसकी कमर में पिस्टल लगी थी। उन्होंने ड्राइवर से आईडी मांगी। आईडी नहीं दी। तो हमारे ड्राइवर से कहा कि तुम नीचे उतरकर खड़े हो जाओ।

Manish Soni alias Sagar, a resident of Banda, is a moneylender by profession. He lodged an FIR in the police station by giving Tahrir that on June 6, Creta was going to Auraiya from Bundelkhand Expressway by car. In the car were maternal uncle’s son Ravi, sister-in-law Sonali, her daughter Aashi. Driver Jaganandan was driving the car. At around 2.20, the Scorpio car was parked on the road. There were four people nearby. Some wore uniforms. He stopped the car by showing his hand. Two people were in plain clothes. He was like a constable, he had a pistol in his waist. He asked the ID from the driver. ID not given. So told our driver to get down and stand.

सर्राफ ने कहा कि हम लोग भी कार के बाहर आकर खड़े हो गए। इसके बाद, उपरोक्त सभी लोग गाड़ी की तलाशी लेने लगे। उन्होंने गाड़ी में रखे दो बैग अपने कब्जे में लिए। इनमें 30 टुकड़े चांदी के रखे थे। ये उन्होंने अपनी स्कॉर्पियो में रख लिए। फिर ड्राइवर को कहा कि तुम गाड़ी में बैठो। उसको गाड़ी में लेकर वो लोग चले गए। हमारे मोबाइल भी कब्जे में ले लिए। इसके बाद हम लोग घबरा गए। हम गाड़ी लेकर औरैया अपने मामा के घर आ गए। करीब दो घंटे बाद ड्राइवर भी वहां आ गया। उसने बताया कि वो लोग गाड़ी लेकर भाऊपुर पुल के नीचे पहुंचे थे। यहां पेट्रोल भरवाया। इसके बाद ड्राइवर को गाड़ी से उतार दिया। चांदी लेकर चले गए।

Sarraf said that we also stood outside the car. After this, all the above people started searching the vehicle. They took possession of two bags kept in the car. 30 pieces of silver were kept in these. He kept this in his Scorpio. Then told the driver that you sit in the car. They took him in the car and left. Took our mobiles also. After that we got scared. We took the car and came to our maternal uncle’s house in Auraiya. After about two hours the driver also came there. He told that they had reached under the Bhaupur bridge with a car. Got petrol filled here. After this the driver got off the car. Took away the silver.

इसके बाद सर्राफ मनीष ने औरैया पुलिस से 7 जून को संपर्क किया। पूरी घटना बताई। इसके बाद एफआईआर दर्ज की गई। जांच शुरू होने के बाद पुलिस हाईवे के CCTV जांचे। टोल प्लाजा से उस टाइमिंग पर निकलने वाली गाड़ियों की जांच में कानपुर पुलिस की प्राइवेट स्कार्पियो दिख गई। इसके बाद पुलिस इंस्पेक्टर और दरोगा तक पहुंच गई।

After this Sarraf Manish contacted the Auraiya police on 7th June. Told the whole incident. After this FIR was registered. After the investigation started, the police should check the CCTV of the highway. Kanpur Police’s private Scorpio was seen in the investigation of the vehicles leaving the toll plaza at that timing. After this the police reached the Inspector and the Inspector.

औरैया और कानपुर की पुलिस ने चांदी बरामद की SP औरैया चारू निगम ने बताया कि भोगनीपुर इंस्पेक्टर अजयपाल शर्मा, दरोगा चिंतन कौशिक और हेड कॉन्स्टेबल रमाशंकर के नाम सामने आने के बाद ADG कानपुर से संपर्क किया गया। मैं टीम लेकर कानपुर देहात पहुंची। दरोगा के सरकारी आवास से 50 किलो चांदी बरामद कर ली है। इंस्पेक्टर अजय पाल सिंह और दरोगा चिंतन कौशिक को अरेस्ट कर लिया है। इंस्पेक्टर, दरोगा और हेड कॉन्स्टेबल को सस्पेंड किया गया है।

Police of Auraiya and Kanpur recovered silver SP Auraiya Charu Nigam said that ADG Kanpur was contacted after the names of Bhoganipur Inspector Ajaypal Sharma, Inspector Chintan Kaushik and Head Constable Ramashankar surfaced. I reached Kanpur Dehat with the team. 50 kg silver has been recovered from the official residence of Inspector. Inspector Ajay Pal Singh and Inspector Chintan Kaushik have been arrested. Inspector, Inspector and Head Constable have been suspended.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *